अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आज सेव अरावली ने फरीदाबाद की अनेक संस्थाओं ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार के उस फैसले के खिलाफ एक शांति पूर्वक मार्च और मानव श्रृंखला बनाई । इस फैसले में पूरी अरावली को बेचने का रास्ता साफ किया और अपने निजी स्वार्थ के लालच में अरावली जंगल को कंक्रीट के जंगल में तब्दील करने की पूरी तैयारी कर दी थी पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद हमारी हरियाणा की बीजेपी सारकार से मांग है कि इस PLPA amended बिल को तुरंत वापिस ले और ख़ारिज करे।
अगर सरकार ने अपना कदम वापिस नहीं लिया तो हम इस आंदोलन को और तेज करेंगे ।वैसे हम ने कोर्ट जाने की भी तैयारी कर ली है जिन संस्थओं और समाज सेवियो ने हमारा आज इस मार्च में साथ दिया वो निम्न है – भ्रष्टाचार विरोधी मंच की तरफ से पदम श्री डॉक्टर ब्रह्मदत्त, वरुण श्योकंद, अनशनकारी बाबा रामकेवल, युवा नेता जसवंत ,प्रतिमा चौधरी(संस्कार फाउंडेशन), अमित भाटिया (कर्मा संस्था),जीतेन्द्र भड़ाना एवं सारे सेव अरावली के सदस्य ,प्रवेश मालिक (मिशन जाग्रति),अजय चावला (ख़ुशी एक एहसास) देवेंद्र सिंह (रोड सेफ्टी आर्गेनाईजेशन) डेंसन जोसफ(फाइट अगेंस्ट corruption) और RWA सैनिक कॉलोनी से राजू (अनिल), अभय चंदीला , पार्षद दीपक चौधरी , विश्व विख्यात कवि दिनेश रघुवंशी, अभिषेक श्रीवास्तव हैं।