अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद की टीम ने आज सदर थाना पलवल के एसएचओ, दलाल व महिला एएसआई को 30000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने के लिए गई थी पर टीम ने थाने में तैनात महिला एएसआई व दलाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों तो पकड़ लिया पर सदर पलवल थाने का एसएचओ रिश्वत का 15000 रूपए लेकर फरार हो गया। ये लोग मुकदमा न. 332 /16 में मुकदमे में से शिकायतकर्ता की बहन और पिता का नाम हटाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। पुलिस की माने तो इससे पहले भी शिकायतकर्ता से 15000 रुपए की रिश्वत ले चुकी थी। इस मुकदमे में आरोपित इंस्पेक्टर व सदर पलवल के एसएचओ जितेंद्र रिश्वत के 15000 रुपए लेकर फरार हो गया, जबकि महिला एएसआई अनीता 10000 रूपए व दलाल वाहिद, निवासी गांव शाहपुरा , मेवात नूंह, 5000 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। इस संबंध में फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यरों थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। इस मुकदमे में आरोपित महिला एएसआई अनीता और दलाल वाहिद गिरफ्तार किए जा चुके हैं , जबकि इंस्पेक्टर व सदर पलवल थाने के एसएचओ जितेंद्र रिश्वत के 15000 रूपए लेकर फरार हो गया , की तलाश की जा रही हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments