फरीदाबाद : पंजाबी एंव बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शंकर साहनी और सोनम चौधरी का नया रोमांटिक सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने जा रहा है सॉन्ग का नाम है मूड है शायराना रखा गया है शंकर साहनी ने सोनम चौधरी की आवाज सुनी तो उन्होंने साथ में सॉन्ग बनाने का मन बनाया और मूड है शायराना रोमांटिक सोंग्स बना लिया है । शायराना रोमांटिक सॉन्ग जल्द ही लॉन्च किया जाएगा शंकर साहनी का यह सॉन्ग उनके दर्शकों को एक बार फिर से उनका दीवाना बनाने आ रहा है,इस बार शंकर साहनी और सोनम चौधरी की आवाज की जुगलबंदी दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली है इसमें कोई दो राय नहीं है कि शंकर साहनी और सोनम चौधरी का यह गाना जरूरी धूम मचाएगा ।
क्योंकि शंकर साहनी इससे पहले भी एक से एक सुपरहिट सॉन्ग दर्शकों को दे चुके हैं शंकर साहनी के फैंस इस सॉन्ग का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। यह सॉन्ग 10 शहरों में लॉन्च किया जाएगा सोंग्स को देश – विदेश में अच्छी अच्छी लोकेशन पर शूट किया गया है साथ ही दर्शकों को हिंदी और पंजाबी चैनलों पर यह गाना सुनने को मिलेगा और देखने में मिलेगा।शंकर साहनी का रोमांटिक सॉन्ग शंकर साहनी के शंकर साहनी के फैंस के लिए होली पर एक तोहफा होगा। यह सॉन्ग टी सीरीज और रोन रोन प्रोडक्शन द्वारा तैयार किया जा रहा है। सोंग्स का म्यूजिक आशीष दास के द्वारा दिया गया है गाने के बोल साहिल फतेहपुरी के द्वारा दिए गए हैं वीडियो शक्ति राजपूत के द्वारा बनाई गई है सोंग्स का अरेंजमेंट कमल जोशी द्वारा कराया गया है। बतादें कि सोंग्स में शंकर साहनी के साथ फरीदाबाद की सोनम चौधरी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे फरीदाबाद के मॉडर्न स्कूल की 11वीं की छात्रा सोनम चौधरी 2 साल पहले ही गायन के क्षेत्र में कदम रखा है और स्वर संगीत कला केंद्र सेक्टर 14 में राधा शर्मा से संगीत के सुर सीखने के बाद इस मुकाम पर जाना सोनम के लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी है ।