अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :बीती रात सेंट्रल थाने में तैनात पुलिस कर्मियों पर उस वक़्त अर्टिका कार में सवा तीन शरारती तत्वों ने कातिलाना हमला कर दिया जब वह लोग गुंडा तत्वों पर नजर बनाएं हुए थे। इस प्रकरण के तीन आरोपियों को खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया। सेंट्रल थाना पुलिस ने पकडे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 332, 353, 186, 307,34 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।
एसएचओ राजदीप मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के अपने सहयोगी व सहायक उप -निरीक्षक महेंद्र पाल, अनिल, हवलदार संदीप व रोहताश के साथ बाईपास रोड स्थित बीपीटीपी पुल के पास बेरिगेट लगा कर शरारती तत्वों पर नजर बनाएं हुए थे तभी एक अर्टिका कार आता हुआ दिखाई दिया जिसे उनकी टीम ने कार रोकने का इशारा किया पर ड्राईवर द्वारा अपनी कार को रोकने के बजाए अपने कार को और तेज कर दिया व बेरिगेट में जोरदार टक्कर मारते हुए पुलिस की जिप्सी में भी टक्कर मार दी। इस दौरान बेरिगेट के पास तैनात दो पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटे लगी हैं और कार लेकर भाग कर अजरौंदा गांव की तरफ भाग गया जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया हैं और पकडे गए आरोपियों के नाम राहुल,हरिओम व रिहनासात सैफी हैं व यह सभी लोग नहरपार इलाके के रहने वाले हैं।