अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एसआईटी ने पलवली महा-हत्याकांड में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। अब तक इस मामले में कुल 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया चुका हैं और बाकि बचे आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही हैं, पुलिस का दावा हैं कि फरार तक़रीबन सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह का कहना हैं कि आज पलवली गांव हत्याकांड में मनोज,सुभाष व हरकेश को गिरफ्तार किया गया हैं। अब तक इस केस में कुल 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। उनका कहना हैं कि इस प्रकरण में जो भी आरोपी अभी तक बचे हुए हैं उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए उनका प्रयास तेजी के साथ जारी हैं।
आपको बतादें कि इससे पहले पलवली गांव के सरपंच दयावती, ओमवती, अमित,धर्मेंद, नरेंद्र, कमल किशोर उर्फ़ लीलू , सतीश कुमार , लोकेश, हरीश, शिव कांत, नन्द किशोर, रविंद्र , राजेंद्र प्रसाद, विनय, रविकांत, ज्ञान चंद मौजी राम व तीन अन्य लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गौरतलब हैं कि बीते 17 सितंबर की रात को सरपंच के परिवार के लोगों ने ललिल गौड़ अधिवक्ता के घर हमला करके पांच लोगों की लाइसेंसी बन्दूक से गोली मार कर हत्या कर दी थी।