अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :एसआईटी टीम ने आज गांव खेड़ीकलां निवासी अशोक उर्फ़ मुंडा हत्याकांड के मास्टर मांड हेमराज को गिरफ्तार कर लिया। इस हेमराज के ऊपर सेक्टर -37 में उसके कार्यालय पर पिछले हफ्ते सांय के वक़्त करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने करीब 25 राउंड गोलियां चलाई थी,इस गोली कांड में हेमराज के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। अशोक हत्या कांड में इसके दो साथी गौरव व उमेश को मई महीने में ही क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने गिरफ्तार कर लिया था।
इस केस में पुलिस महानिदेशक बलजीत सिंह संधू के आदेश पर पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो ने डीसीपी हेड क़्वार्टर के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी जिसमें एसीपी क्राइम यशपाल खटाना, डीएलएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी नवीन कुमार व एनआईटी क्राइम ब्रांच अनिल छिल्लर व उप निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश को शामिल किया गया था। इस एसआईटी टीम ने बारीकी से हर पहलुओं पर जांच करने के बाद आज खेड़ीकलां गांव निवासी हेमराज को गिरफ्तार कर लिया। आपको बतादें कि बीते 10 मई 2018 को खेड़ीकला गांव में मिती के मकान के सामने एक काली रंग के बाइक पर सवार दो लड़कों ने अशोक उर्फ़ मुंड की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद भूपानी थाने में हत्यारों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 ,34 ,506 ,120 बी , 25 -54 – 59 आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
जब पुलिस ने इस केस की जांच शुरू की तो घटना स्थल के आसपास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में गौरव नामक लड़के की पहचान की गई और उसे 13 मई 2018 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी के निशानदेही पर दूसरे आरोपी केशव को भी 15 मई 2018 को गिरफ्तार कर लिया।जांच के दौरान गांव खेड़ीकलां निवासी हेमराज का भी इस केस में नाम आ गया पर उसके परिवार के लोग उसे शुरू से निर्दोष बता रहे थे। बाद में इस केस को स्टेट क्राइम में ट्रांसपर पर हो गया। इसके बाद फिर से यह फरीदाबाद पुलिस के पास जांच हेतु आ गया। इस केस में एसआईटी टीम ने बारिकी से हर पहलुओं पर जांच की और जांच में दोषी पाए जाने पर आज अशोक की हत्या की साजिश रचने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर हेमराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो अशोक की हत्या की साजिश सेक्टर -37 स्थित 12 /2 के अपने प्रॉपर्टी डीलर की दुकान में रची थी और पिछले 19 अक्टूबर को उसके कार्यालय पर सांय क़रीब सवा छह बजे के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने तक़रीबन 25 राउंड फायरिंग की थी इस दौरान आरोपी हेमराज के पैर में गोली लगी थी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments