अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:दो दिन पहले शनिवार को सेक्टर 10-11 के डिवाइडिंग रोड पर नवादा निवासी प्रदीप की मोटर साइकिल के आगे ब्रेजा गाड़ी लगा कर उसके साथ मारपीट के मामले में थाना सेक्टर-7 पुलिस ने केस दर्ज कर जब जांच शुरू की, तो पता चला कि प्रदीप के भाई संदीप का दो साल पूर्व में देहांत हो गया था और उसकी पत्नी नवादा में ही रहती है। अनीता का दूर का एक रिश्तेदार राकेश उर्फ राका निवासी गौतम बुद्ध नगर,उत्तर प्रदेश अक्सर उसके घर आता -जाता रहता था जिस पर अनीता के जेठ प्रदीप को आपत्ति थी और इसी बात को लेकर इनका आपस में झगड़ा होता रहता था।
पुलिस प्रवक्ता धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 10 दिन पहले भी इसी बात को लेकर प्रदीप और अनीता का झगड़ा हुआ था। जांच में पता चला कि अनीता ने राका से प्रदीप को सबक सिखाने को कहा था। फिर राकेश ने अपने मामा के लड़के नितिन व उसके ही गांव के आशीष, सुशांत ,रोहित व अन्य दोस्त के साथ मिलकर प्रदीप को सबक सिखाने की योजना बनाई और शनिवार को इन सभी ने मिलकर ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर प्रदीप का पीछा किया व सेक्टर -10-11 के डिवाइडिंग रोड पर प्रदीप की मोटर साइकिल के आगे ब्रेजा गाड़ी लगा कर उसे रोक लिया और उसके साथ डंडों से मारपीट की।
हमलावरों ने उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और जैसे ही पब्लिक मौके पर इकठ्ठा हुई तो हवाई फायर करते हुए मौका से भाग निकले। क्राइम ब्रांच, सेंट्रल, फरीदाबाद टीम ने रविवार को इस मामले में आरोपित राकेश, आशीष, रोहित , अमन, सुशांत को दनकौर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है व अनीता को सोमवार को उसके गांव नवादा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के कब्जे से फरीदाबाद पुलिस ने एक जिंदा कारतूस समेत देसी कट्टा व वारदात में इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार भी बरामद कर ली है।