Athrav – Online News Portal
खेल फरीदाबाद

स्टेट चैम्पियनशीप में फरीदाबाद के स्केटर्स ने जीते चार मैडल,टीम को मिला बेस्ट एचीवर अवार्ड

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: चतुर्थ स्टेट आईस स्के टिंग स्पीड चैम्पियनशीप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फरीदाबाद के स्केटर्स ने चार मैडल जीत कर शानदार शुरुआत की हैं। टीम फरीदाबाद के दमदार प्रदर्शन के कारण टीम को बेस्ट एचीवर ऑफ का अवार्ड प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में गु्ररुगाम चैम्पियन रहा तो हिसार की टीम रनर रही। स्टेट चेम्यिनशीप के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता हरियाणा ओलम्पिक संघ के महासचिव श्री बिजेंद्र लोहान व आईस स्केटिंग एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव नरेश सेलपाड़ ने संयुक्त रुप से की, जबकि मुख्यअतिथि के तौर पर हरियाणा फुटबाल संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, गुरुग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद व विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारतीय आईंस स्केटिंग एसोसिएशन के निदेशक कर्नल एस. सी. नारंग, हरियाणा की उपाध्यक्ष चेतना मान व आयोजन समिति के चेयरपर्सन व एसोसिएशन के मीडिया प्रवक्ता नवदीप सिंह मौजूद रहे।

यह जानकारी देते हुए आईस स्केटिंग एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव नरेश सेलपाड़ व फरीदाबाद के अध्यक्ष राजीव पंवार ने बताया कि गुरुग्राम के एम्बीएंस मॉल स्थित आईस्केट के आइस स्केटिंग स्टेडियम में 22 से 25 जुलाई तक चली चतुर्थ स्टेट आईस स्केटिंग स्पीड़ चैम्पियनशीप के सेमीफाईनल व फाईनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कियों में अन्डर 10-13 आयु वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय नंबर दो की स्केटर्स जिया सिंह ने रजत मैडल से फरीदाबाद का खाता खोला। इसी प्रकार मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की सिमरन रावत ने 13-15 आयु वर्ग में कांस्य पदक, विद्या मंदिर सेक्टर-15 की मान्या चावला की रजत पदक जीत कर पदकों की श्रेणी में फरीदाबाद का मान बढ़ाया। इसी प्रकार प्रकार लडक़ों के मुकाबलों में प्रांजल तंवर ने मानव रचना इंटरनेशनल फरीदाबाद ने 13-15 आयु में कास्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया।



यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के चेयरपर्सन व एसोसिएशन के मीडिया प्रवक्ता नवदीप सिंह ने बताया कि इस शानदार प्रदर्शन पर हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेंद्र लोहान ने फरीदाबाद के अध्यक्ष राजीव पंवार व महासचिव सोनू सहरावत व पूरी टीम को बधाई दी है। इससे पहले विजेता खिलाडिय़ों को एसोसिएशन की उपाध्यक्ष चेतना मान, सह-सचिव जितेन्द्र हुड्डा, आशीष चौधरी, हिसार के अध्यक्ष मुकेश बत्रा, महासचिव दीपक कोहाड़, रोहतक के सचिव अजीत सिंह, प्रदीप मलिक, फरीदाबाद के अध्यक्ष राजीव पंवार, कोच रवि ढिल्लों, कोच चंद्रभान, कोच मुजफ्फर, राह क्लबों के हरियाणा प्रभारी कमल हांडा, समाजसेविका ज्योति लोहान, राह क्लब हरियाणा की सांस्कृतिक सह-प्रभारी डा. बबली चाहर, ज्योति हांडा, आईस्केट के अधिकारी तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।

Related posts

कोरोना महामारी में रक्तदान करके निभाएं देश के प्रति अपना दायित्व : लखन सिंगला

Ajit Sinha

फरीदाबाद: फ़र्ज़ी डॉक्टर सत्यजीत पकड़ा गया,बंगाली हेल्थ सेंटर के नाम से क्लीनिक चला रहा था।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: अग्रिपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया लघु सचिवालय पर‘सत्याग्रह’

Ajit Sinha
error: Content is protected !!