अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज पुलिस कमिश्नर ओ. पी. सिंह से सेक्टर -21 सी स्थित कार्यालय में मिलने आए पलवल के किसानों को पहले तो गेट के बाहर रोकने और समझाने की कोशिश गई, पर किसान उनकी बातों को समझने को बिल्कुल तैयार नहीं थे,वावजूद इसके किसान जबरन पुलिस कमिश्नर के कार्यालय के पास पहुंचे,
फिर किसानों ने पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह और डीसी यशपाल सिंह और पलवल डीसी से मुलाकात की और ट्रैक्टर रैली को बल्लभगढ़, फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली ले जाने की अनुमति मांगी पर जिला प्रशासन ने फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली रैली ले जाने की अनुमति नहीं दी,
से नाराज किसानों ने खटटर सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाहर निकले और मीडिया से बातचीत करते हुए किसानों ने कहा कि जितना चाहे रोक ले पर वह तो ट्रैक्टर रैली निकाल कर फरीदाबाद नेशनल हाइवे -2 के रास्ते दिल्ली जरूर जाएंगे। बताया जाता हैं कि जिला प्रशासन व किसानों के रुख को देखते हुए कल मंगलवार को काफी तनाव पूर्ण रहने वाला हैं।