अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आज भतौला गांव की सरदारी ने विधायक राजेश नागर को हुक्के के प्रतीक के साथ चौधर सौंपी। गांव वालों ने उनका ढोल नगाड़ों और फूल- मालाओं और पगड़ी बांध कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि क्षेत्र की सरदारी ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया है वे उस पर खरा उतरने के लिए हर समय तत्पर हैं। भतौला गांव के निवासियों ने उनके सामने अपने स्कूल को अपग्रेड कराने की मांग रखी। ग्रामीणों ने कहा कि गांव का स्कूल काफी पुराना है और इसमें बच्चों की संख्या भी काफी ज्यादा हो गई है। जिसके कारण इसको अपग्रेड किए जाने की आवश्यकता है।
जिस पर नागर ने उन्हें जल्द ही स्कूल को अपग्रेड कराने का आश्वासन दिया। नागर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल शिक्षा के कार्यों में तनिक भी संकोच नहीं करते हैं। विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। उन्होंने प्रदेश की पहली मॉडर्न डिजिटल आईटीआई अपने यहां लाने से लेकर तिगांव कॉलेज की सीटें बढ़ाने, मॉडर्न स्कूल लाने सहित अनेक स्कूलों को अपग्रेड कराने का काम कर चुके हैं। अभी यह काम जारी है। नागर ने कहा कि भतौला गांव की सरदारी की उम्मीदों पर एकदम खरा उतरूंगा। इस अवसर पर बाबा लिखी, सरपंच अजयवीर, समाजसेवी रामजीलाल, अजब सिंह नागर, फिरे चंदीला, चतर सिंह चंदीला, बेगराज चंदीला, राजपाल नम्बरदार, जगत चंदीला, विजयपाल चंदीला, धर्मेंद्र चंदीला, मामराज चौकीदार, कंवर सिंह चंदीला, बलजीत चंदीला, धर्मवीर चंदीला, डॉ अशोक चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments