अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने आज नेशनल हाइवे 2, राजीव गाँधी चौक के समीप डियूरेवल कंपनी के प्रांगण में अवैध रूप से बने अवैध दुकान को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम के करीब 20 से 25 कर्मचारी मौजूद थे। इस डियूरेवल कंपनी की जगहों पर नगर निगम इससे पहले भी बड़े पैमानें पर कई बार तोड़फोड़ की कार्रवाई कर चुकी हैं।
कार्यकारी अभियंता ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नेशनल हाइवे 2 ,राजीव गांधी चौक के पास डियूरेवल कंपनी, इंडस्ट्रीज की जमीनों को प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा बिल्डरों के हाथों के टुकड़े -टुकड़े करके बेच दिया और उन बिल्डरों ने आपस में एक जुट होकर एक बड़ा सा शॉपिंग काम्प्लेक्स भी बना लिए। उनका कहना हैं कि इन जमीनों पर सबसे पहले गलत तरीके से प्लॉटिंग की गई और उसमें अवैध रूप से शॉपिंग काम्प्लेक्स बना ली गई जिसमें नगर निगम ने भारी तोड़फोड़ इससे पहले भी कर चुकी हैं। इसके बाद फिर से बिल्डरों ने अपनी -अपनी टूटी हुई दुकानें बना ली हैं जिनमें से 50 x 100 की एक दुकान को आज जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ दी गई हैं।
आपको बतादें कि एक कांग्रेसी नेता ने कांग्रेस सरकार के रहते हुए में बिल्डरों को झांसा देकर सबसे पहले तो इंडस्ट्रीज की जमीनें को कमर्शियल बता कर बेच दी और एक अच्छा खासा रकम कमा लिया फिर उन बिल्डरों को बिल्डिंग बनवाने का झांसा दिया और इस एवज में बिल्डरों से उसने लाखों रूपए ले लिए। इसके बाद वहां पर बिल्डिंगें बनने शुरू हो गए और बन कर भी तैयार हो गई। इसके बाद प्रदेश में सरकार बदल गई और मौजूदा सरकार के जन-प्रतिनिधियों ने उस निर्माणों को रंजिशन तोड़वा दिया। इस बात को तक़रीबन एक साल से कहीं जाएदा हो गए । इस बीच काफी दिनों तक टूटे फूटे हालत में यह दुकानें पड़ी हुई थी और पिछले कुछ समय से बिल्डरों ने फिर से उन दुकानों को बना लिया हैं और आज उन्हीं दुकान को तोड़ दिया गया जिसे आज जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ दिया गया हैं।