Athrav – Online News Portal
Uncategorized

फरीदाबाद: जनमुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने थपथपाई सुमित गौड़ की पीठ


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही पार्टी सत्ता के गलियारों तक पहुंचती है और कांग्रेस का कार्यकर्ता कर्मठ और मेहनती है और कार्यकर्ताओं की बदौलत ही कांग्रेस पार्टी वर्ष 2024 में केंद्र व प्रदेश में सत्ता में वापसी करेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित जनों कांग्रेसजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सुमित गौड़ के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने शॉल ओढ़ाकर व बुके भेंट कर प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का स्वागत किया।
प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि चुनावी माहौल शुरू हो चुका हे इसलिए कार्यकर्ता कमर कस लें और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जन-जन में प्रचार प्रसार करें, जिससे कि आने वाले चुनावों में इस सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके। उन्होंने प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ की पीठ थपथपाते हुए कहा कि  गौड़ ने आमजन के मुद्दों को लेकर हमेशा मजबूती से आवाज उठाई है और खासकर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र 89 की आवाज को उन्होंने बुलंद करने का काम किया है, फिर चाहे वह कूड़े में बैठकर प्रदर्शन करना रहा हो, नाव चलाना रहा हो, दूरबीन से विकास ढूंढना रहा हो आदि शामिल है। ऐसे संघर्षशील युवाओं से कार्यकर्ताओं को सीख लेने की जरूरत है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी वह जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ जनता की आवाज को ऐसे ही उठाएंगे और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की दिशा में भरसक प्रयास करेंगे।

Related posts

फरीदाबाद/गुरुग्राम : पुलिस संयुक्त टीम के साथ धक्का -मुक्की करने के दौरान स्वंय की पिस्टल से गोली लगने से एक नाजीरियन मौत।

Ajit Sinha

Arun Jaitley unveils budget for recovery, and the poor, after cash crackdown

Ajit Sinha

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं जो चाय व टॉफी में नशीला पदार्थ खिला कर सामानों को लूट, दो गिरफ्तार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x