अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस चौकी अलावलपुर, जिला पलवल में तैनात ईएचसी मान सिंह को 10,000 रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को शिकायतकर्ता जोगिन्द्र निवासी गांव अलावलपुर, जिला पलवल से उसके बेटे लोकेश कुमार को मुकदमा न. 209/20, भारतीय दंड की सहिंता की धारा 323, 506, 25/54/59, आमर्स एक्ट, थाना चान्दहट में बिना हवालात में बंद किए और सीधा अदालत में पेश करने व अदालत से उसकी जमानत करवाने में सहायता करने की एवज में 10,000 रूपये रिश्वत लेते हुए राज्य चैकसी ब्यूरो, फरीदाबाद की टीम ने डयूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
इस सम्बन्ध में मुकदमा धारा 7 पी.सी. एक्ट, थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया। जो अनुसंधानाधीन है।