अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:महानिदेशक विजिलेंस, हरियाणा ने आज सेवानिवृत्त सोसायटी रजिस्टर अनिल चौधरी के ख़िलाफ़ अधिवक्ता व विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल ( से.नि.) व अन्य के द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु उसे मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार व विजिलेंस विभाग को भेज दी है।
अधिवक्ता विंग कमांडर सतेंदर दुग्गल (से.नि.) ने बताया कि विजिलेंस में कि गई इस शिकायत में अनिल चौधरी के ओज़ोन पार्क सॉसाययटी, ग्रेटर फ़रीदाबाद में प्रशासन रहते हुए एस॰एस॰खटाना के साथ मिलीभगत कर सॉसाययटी के फ़ंड्ज़ के साथ हेरा फेरी व ग़लत ढंग से ठेके देने के गम्भीर आरोप हैं । यह शिकायत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 व विजिलेंस मैन्यूअल 2004 के तहत की गई है। शिकायत कर्ता ने भरोसा जताया की इस कार्रवाई से सॉसाययटी में किए जा रहे भ्रष्टाचार पर काफ़ी हद तक लगाम लगेगी ।
फरीदाबाद: सेवानिवृत सोसायटी रजिस्टर अनिल चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच अब स्टेट विजिलेंस करेंगी।
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest