अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : यातायात पुलिस की लापरवाही की वजह से अवैध रूप से चल रहे निजी स्कूल वेन चालकों के होसलें काफी बुलंद हैं शायद यहीं वजह हैं चालक अपने निजी स्कूल वेन में मासूम छात्र -छात्राओं को ठूस -ठूस कर भर लेतें हैं और तेज गति से अपने -अपने वेनों को सड़कों पर दौडातें हैं ऐसे में स्कूल वेन में बैठें बच्चों के मौत का कारण बन सकता हैं और जरुरत हैं यातायात पुलिस को ऐसे स्कूल वेन चालकों के ऊपर नकेल कसने की। इस मामलें में डीसीपी वीरेंद्र विज की मानें तो इस स्कूल वनों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गई थी और अब लोगों की फिर से शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं। इस कारण से जल्द ही स्कूल वेन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस अभियान चलाएगीं ।
रोड सेफ्टी ऑर्गनाजेशन के सदस्य रविंद्र शर्मा का कहना हैं कि जायदात्तर माता -पिता अपने बच्चों को निजी स्कूल वनों में स्कूल में पढ़नें के लिए अपने मासूम बच्चों को भेजतें हैं पर शायद उन्हें यह नहीं मालूम की उनका बच्चा किस हाल में स्कूल पहुंचता और वापिस घर लौटता हैं। उनका कहना हैं कि जायदात्तर निजी स्कूल वेन शहर भर में अवैध रूप से चल रही हैं और यह लोग यातायात नियमों का पालन बिल्कुल नहीं करते हैं जोकि स्कूली बच्चों के लिए कभी भी मौत का बड़ा कारण बन सकता हैं। उनका कहना हैं कि जब कोई माँ या पिता अपने बच्चों को स्कूल वेन में बिठातें और उतारतें हैं उस समय स्कूल वेन में 4 से 5 बच्चें होतें हैं इस वजह से उनका ध्यान उस तरफ नहीं बिल्कुल जाता कि उनका बच्चा सही तरीके से स्कूल जा या आ रहा हैं या नहीं।
उनका कहना हैं कि निजी स्कूल वेन में जाएदा से जाएदा बच्चों को ठूस -ठूस कर भरतें हैं और उस वेन को तेज हॉर्न बजाते हुए सड़कों पर काफी तेज रफ़्तार में भागतें हैं और मोड़ पर तेजी से मोड़ देते हैं जोकि अचानक कोई बड़ा हादसा संभव हैं। उनका कहना हैं कि इस अवैध रूप से चल रहे निजी स्कूल वेनों की वजह किसी के घरों का चिराग हमेशा के लिए बुझा सकता हैं। उनका कहना हैं कि इन अवैध निजी स्कूल वेनों में वेन चालक द्वारा बे हिसाब बच्चों को वेन में भरतें हैं जोकि यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन हैं। उनका कहना हैं कि उस वाहनों में स्कूल वेन में अपने बच्चों भेजतें हैं क्या उस वेन में आपका बच्चा सुरक्षित हैं या नहीं। यह जानना हर उस माँ -बाप के लिए जरुरी हैं। इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज का कहना हैं कि इन स्कूल वेनों के चालकों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गई थी और अब फिर से इन स्कूल वेन चालकों के खिलाफ लोगों की शिकायतें आ रहीं हैं और जल्द ही इन स्कूल वेन चालकों के खिलाफ अभियान चला कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।