अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : री अपेयर वाले छात्रों को कालेज में दाखिला न दिए जाने से गुस्साएं नेहरू कालेज के छात्रों ने आज कालेज के गेट पर एमडीयू के वाईस चांसलर व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन दिया। छात्रों का अरोप है कि सरकार ने छात्रों के लिए गए तुगलकी फरमान जारी किया है जिसमें 50 प्रतिशत बिषयों मे ही पास होने वाले छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा । जिसकी वो कडी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सभी छात्रों के प्रवेश लिए जाए अन्यथा सैंकडों छात्र सडकों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे। अजय डागर ने विरोधु परांत कहा कि एमडीयू की तरफ से इस साल भी एक तुग़लकी फरमान आया है जिसके तहत तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन लेने के लिए पहले सेमेस्टर के 50 प्रतिशत विषय मे पास होना अनिवार्य है जबकि बच्चो को दाखिले के समय ऐसा कोई नियम नही बताया गया था। डागर ने कहा की आज वाईस चांसलर रूष्ठ , शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला दहन किया है।
वहीं अनुज भाटी ने कहा कि बिना एडमिशन के हजारों छात्र परेशान घूम रहे है व हजारों की संख्या में छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा अगर समय रहते सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अथार्त जल्दी में छात्रहित में कोई फैसला नही लिया गया तो इसका छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और बुरे रास्तों पर जाने को मजबूर हो जाएंगे। श्री डागर की माने तो पिछले साल भी ऐसे ही छात्रों को परेशान करने के लिए तुग़लकी फरमान आया था पर उसके लिए लगभग 15 दिन युवा आगाज़ संगठन फरीदाबाद ने संघर्ष किया था,जिसमे उधोग मंत्री विपुल गोयल व केन्दीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के यहां भारी बारिश में भीगते हुए भी अपनी मांग को लड़ते हुए मनवाया था ,जिसके परिणाम स्वरूप रात 10 बजे आनन फानन में छात्रों का विरोध देख मंत्री के कर्मचारियों ने मंत्री से बात कर इसे ईमेल के द्वारा निरस्त करवाया था । और नियम वापिस हुआ था लेकिन इस साल फिर से छात्रों को उसी मोड़ पर खड़ा कर दिया है । लेकिन युवा आगाज़ संगठन शुरू से ही छात्र हितों के लिए लड़ता रहा है और हमेशा लड़ता रहेगा संगठन छात्र विरोधी नियमरूपी तुगलकी फरमान को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर यूनिवर्सटी ने ये छात्र विरोधी फैसला वापस नहीं लिया तो आगे संगठन बहुत बड़ा आंदोलन करने पर उतारू हो जाएगा,व सभी छात्र सडक़ों पर आ जायेंगे। इस मौके पर-:अजय डागर,मनीष,लडड़ू विशाल,दिनेश रावत,धर्मी दोलतावाद, आकाश,हरिओम,सुमित,व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।