अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सूरजकुंड थाना पुलिस ने दिल्ली मेट्रों स्टेशन के महा-प्रबंधक एंव सहायक महा-प्रबंधक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया हैं। इन दोनों अधिकारीयों की कोताही बरतने की वजह एक इलेक्टीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस की मानें तो इस मामले की अभी जांच की जा रही हैं।
हरि सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा कि वह गांव भुखाना ,जिला झुन झुन , राजस्थान का रहने वाला हैं। उसका कहना हैं कि उसके बेटे अवनेश की दिल्ली मैट्रो में इलेक्ट्रेशियन के पद पर नौकरी लगी थी और उसकी ट्रैनिंग तक़रीबन छह महीने की थी जिसमें से उसने कुल 20 से 25 दिनों तक ही ट्रैनिंग की के बाद दिल्ली मेट्रों के महा-प्रबंधक विवेक अग्रवाल व सहायक महा-प्रबंधक पंकज गुप्ता ने उसकी डियूटी सेक्टर -28 के मेट्रो स्टेशन पर आरएसएस में 25000 के.वी वाली लाईन पर कार्य करने के लिए मेरे बेटे अवनेश को पोल पर चढ़ा दिया जहां पर उसे करंट लग गया और वह पोल से झुलस निचे कर गिर गया और बाद में मेरे बेटे अवनेश की मौत हो गई। इस मामले में सूरजकुंड थाना पुलिस ने दिल्ली मेट्रो के महाप्रबंधक विवेक गुप्ता व सहायक महा-प्रबंधक पंकज गुप्ता के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 304 ए व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर , मामले की जांच शुरू कर दी हैं।