अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सूरजकुंड थाना पुलिस ने नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना व पूर्व पार्षद कैलाश बैसला सहित 19 लोगों को बीसी घोषित किए हैं, बाकायदा इन सभी के नामों के लिस्ट को लिख कर थानों व चौकियों के आगे बोर्ड लगा दिए गए हैं,जिन चौकियों में नामों के बोर्ड लगने से बच गए हैं,उन सभी चौकियों में जल्द ही उन बोर्डों को लगवा दिए जाएगें।
एसएचओ विशाल कुमार का कहना हैं कि जिन -जिन लोगों के खिलाफ दो -तीन मुकदमें से अधिक दर्ज हैं,चाहे वह आपराधिक,प्रॉपर्टी से सम्बंधित मुकदमें दर्ज हैं, उन सभी को पुलिस द्वारा बीसी घोषित किए गए हैं। उनका कहना हैं कि जिन जिन लोगों को बीसी घोषित किए हैं उनके नाम नगर निगम के मेयर देवेंद्र भड़ाना, पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, दिन मोहम्मद निवासी गांव बड़खल, ब्रह्म पाल निवासी गांव अनखीर,बीरपाल निवासी गांव अनंगपुर, सुशील उर्फ़ सुनील निवासी मेवला महाराज पुर , संजय उर्फ़ सोनू निवासी मकान न.1929 पिल्लान जी के एम् पुर ,कन्हैया निवासी मकान न. ई -196 ,शिव दुर्गा विहार ,लक्कड़पुर ,राजेश उर्फ़ कोठारी निवासी शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर, जान मोहम्मद उर्फ़ जानू निवासी बड़ी मस्जिद ,बड़खल , मुनिराम उर्फ़ भल्ला निवासी गांव अनखीर , लखनपाल उर्फ़ लखन निवासी गांव मेवला महाराज पुर ,
कल्याण उर्फ़ टीटू निवासी मेवला महाराज पुर, विजय निवासी मेवला महाराज पुर , इंद्रपाल निवासी मकान न. ई -391, शिव दुर्गा विहार ,लक्कड़पुर , पवन भड़ाना निवासी गांव अनंगपुर, अनगपाल निवासी गांव अनंगपुर व लखन निवासी गांव अनंगपुर ,सूरजकुंड के साथ एक अन्य नाम हैं।सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि इनमें समाज के जिम्मेदार लोग हैं, जो समाज के सेवा के आड़ में उल्टे -सीधे कार्य करते रहे हैं, इन बोर्डों पर लिखे नामों से छिपे कारनामों को सामने से पढ़ कर समझ सकेंगें। इस कारण से सूरजकुंड थाने के साथ इसके अंतर्गत आने वाले सभी चौकियों के मुख्य गेटों पर लगा दिए गए हैं जो चौकी इससे वंचित रह गए हैं वहां भी जल्द ही बोर्ड को लगा दिए जाएगें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments