
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -30 के समीप दशहरा ग्राऊंड में बनाया गया रावण जलने से पहले ही अचानक टेढ़ा हो गया । इसका मतलब साफ़ हैं कि रावण आज भी घमंड में चूर हैं और जलने से पहले अपनी अकड़ दिखा रहा हैं। रावण दहन से पूर्व में अलग -अलग रंगों की आतिबाजी की तस्बीर दर्शकों को नजदीक से देखनें को मिलेगा। यह फरीदाबाद दशहरा कमेटी का 24 वा दहशरा उत्सव हैं।
फरीदाबाद दशहरा कमेटी द्वारा सेक्टर-30 के दशहरा मैदान में दशहरा उत्सव पिछले 23 सालों से बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं। आज 24 वां रावण दहन होगा। कमेटी के प्रधान डा. के.के. बटला का कहना हैं कि इस बार का रावण 88 फुट लंबा हैं, मेधनाथ व कुम्भ करण 80 फुट लंबा हैं। उनका कहना हैं कि रावण जलने से पहले निचे की तरफ झुक गया। इसका साफ़ मतलब हैं कि रावण आज भी अपने घमंड में हैं। इस रावण दहन मेला में विशेष अतिथि के रूप में फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज, वरिष्ठ उप -महापौर देवेंद्र चौधरी, जिला परिषद के चैयरमेन विनोद चौधरी, पार्षद अजय बैसला, क्राउन ग्रुप के चैयरमेन आर. एस. गांधी, पूर्व भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय गौड़, उद्योगपति डी. पी . गौड़, भाजपा नेता अनिल नागर उपस्थित होंगें। इस मेले को सफल में बनाने में कमेटी के महासचिव वी. के. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बलराज गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश राजपूत, सी.एम सोनी, एस. सी. शर्मा, सुखबीर पंड्या, कुसुम महाजन,ए.आर करुआ, ऋषि मलिक , अनिल गुप्ता, मदन पुजारा के अलावा आदि लोग हैं।