अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम डिविजिन ओल्ड फरीदाबाद की सब डिविजिन मथुरा रोड पर एचएसईबी वर्कर यूनियन के केंद्रीय परिषद से नेता सतीश छाबड़ी , सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, यूनिट प्रधान लेखराज चौधरी व यूनिट सचिव जय भगवान की मौजूदगी में कर्मचारियों के त्रिवार्षिक चुनाव आगामी तीन वर्ष के लिए कराए गए ।
जिसमे प्रधान पद के लिये सुरेन्दर सिंह लाइनमैन, उपप्रधान पद पर विजय कुमार लाइनमैन, सचिव नितिन लाइनमैन, सहसचिव प्रेमचन्द डीईओ, कैशियर अशोक कुमार फोरमैन, संगठनकर्ता नम्बर-एक पर धर्मनाथ सहायक लाइनमैन, संगठनकर्ता नम्बर-दो पर भानुप्रताप डीईओ, संगठनकर्ता नम्बर-तीन धर्मेंद्र सहायक लाइनमैन, संगठनकर्ता नम्बर-चार पर राजेंदर सहायक लाइनमैन को बिना किसी विरोध के चलते सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया ।
इसी कड़ी में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम से संगठन के विस्तार को देखते हुए 25 कर्मचारी आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन को छोड़ हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन की मेमेबरशिप ली । दूसरे राउंड के चुनाव में 220 केवी ऐ-थ्री एचवीपीएन के पावर हाउस के चुनाव में लालकिशन जीएसओ को प्रधान, लवकेश एसए को उपप्रधान, विजय एसए को सचिव, सोनू एसए को सहसचिव, विजेन्दर इसए को कैशियर व उदय एसए को संगठनकर्ता के पद पर कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से चुना जिसके बाद सभी नए चुने गए पदाधिकारियों को संगठन के प्रति गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गयी ।
चुनाव कार्यक्रम के इस मौके पर बल्लभगढ़ प्रधान कर्मवीर यादव, एनआईटी प्रधान विनोद शर्मा व सचिव बृजपाल, सोनू गोला, राजबीर, सुरेन्दर, धीरसिंह, सुमेश, जिलेसिंह, पुष्पेंद्र, प्रीतम, ब्रह्मप्रकाश, मोहरपाल आदि भारी संख्याबल में कर्मचारी मौजूद रहे ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments