अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पत्नी की किसी और से अवैध संबंध होने के शक में पति ने उसकी चुन्नी से गला घोंट कर हत्या करके वारदात वाले स्थान फरार हो गया था। ये सनसनीखेज वारदात बीते 17 जून 2024 को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में सम्बंधित थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अब पुलिस चौकी,सेक्टर -55 की टीम ने आज आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित ड्राइविंग का काम करता है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुबारिक है जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का निवासी है और पिछले करीब 5 साल से फरीदाबाद सेक्टर- 56 के आशियाना फ्लैट में रहते हैं। गत 17 जून को मृतक महिला के भाई इमरान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी लगभग 16 साल पहले मुबारिक के साथ हुई थी और उनके चार बच्चे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका जीजा शराब पीने का आदी है और शराब पीकर अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। उन्होंने अपने जीजा को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना। गत 17 जून को सुबह सूचना मिली कि आरोपित ने चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां मृतक महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ था और उसके गले में चुन्नी लपेटी हुई थी। पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपित मुबारिक और तीन अन्य के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की गई। पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को कल सेक्टर- 56 एरिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सूर्य ट्रैवल्स नामक ट्रैवल कंपनी में बस ड्राइविंग का काम करता है जो वारदात की रात आरोपित सालासर से बस लेकर वापस आया था। जब वह अपने घर पहुंचा तो बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। आरोपित को अपनी पत्नी का किसी अन्य के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसी के चलते दोनों में झगड़ा हुआ जिसमें आरोपित ने अपनी पत्नी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा। पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है और इसमें शामिल अन्य आरोपितों की धरपकड़ की जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments