फरीदाबाद : पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से पति ने उसकी हत्या करके सेक्टर -31 के समीप बुढ़िया नाले में फेंक दिया था और डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने आरोपी पति उमेश को गिरफ्तार किया था। यह घटना 26 अक्टूबर -2016 की हैं। आरोपी पति उमेश को मजिस्टेट कंचन माही ने उम्र कैद व 15000 रूपए जुर्माने की सजा सुनाई हैं। आपको बतादे कि आरोपी उमेश की शादी घटना से 4 महिने पहले हुई थी आरोपी उमेश अपनी पत्नी दीपिका पर शुरू के उसके चरित्र पर शक करने लगा और जैसे जैसे समय आगे बढता गया शक और गहरा होता गया । इसी के चलते दिनांक 25 अक्टूबर 2016 को जब उसके परिवार के बाकी के सदस्य मथूरा भागवत कथा मे गए हुए थे तो आरोपी ने अपनी पत्नी दीपिका को कोचिंग सेंटर से बाईक पर बैठा कर अपने हरकेश नगर वाले प्लाट मे ले जाकर हत्या को अंजाम दे दिया और शव को रस्सी से बांधकर बैग मे डालकर प्लाट मे ही बनी लेटरीन मे रख दिया। 2 दिन तक बाईपास रोड सेक्टर – 35 के साथ लगती ग्रीन बेल्ट मे पेड़ो के बीच गड्ढे की खुदाई की, ताकि शव को दबा सके ,2 दिन बाद अपने घर से वैगनआर कार मे डालकर गडडे मे दबाने के लिए चल पड़ा लेकिन जाम होने की वजह से बुढिया नाले मे ही फैक दिया था। आरोपी उमेश के परिवार वालों ने बहू की गुम होने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। बाद में अचनाक निरीक्षक नवीन कुमार आरोपी उमेश के घर रात को अपने गनमेन के साथ जा पहुंचे और आरोपी उमेश को कहां कि दीपिका का मर्डर आपने ही किया है और आपने खुद गुम शुदगी लिखवा दी। इस पर आरोपी उमेश कुछ देर तक कोई जवाब नही दे पाया और बाद में कहने लगा कि हैं मैंने ही अपनी पत्नि दीपिका की हत्या करके शव बेग मे डालकर बुढ़िया नाले में फेका था व इस प्रकार निरीक्षक नवीन कुमार ने आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और केश की पैरवी करते हुए अच्छी गवाही दी और आखिरकार कंचन माही मजिस्ट्रेट ने दिया फैसला आरोपी उमेश को 20 दिसंबर 2018 को उम्र कैद की सजा सुना दी ।
फरीदाबाद : पत्नी की चरित्र पर शक कर, उसकी हत्या करने वाले पति उमेश को मजिस्टेट ने सुनाई उम्र कैद व15000 जुर्माने की सजा।
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट