Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद; स्कूलों में बनाई जाए बाजार की अस्थाई पार्किंग : जगदीश भाटिया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में बढ़ती भीड़ व जाम की समस्या के मद्देनजर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भाटिया ने प्रशासन से अपील की है कि इसे लेकर प्रशासन एक नीति तैयार करे, ताकि बाजारों में आने वाले लोगों को भी परेशानी न हो और व्यापारियों की समस्या का हल हो सके। जगदीश भाटिया ने कहा कि दीवाली नजदीक है। ऐसे में एनआईटी1 के बाजार में लोग खरीददारी के लिए आ रहे हैं परंतु पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को वाहन सडक़ों पर खड़े करने पड़ रहे हैं जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से अपील की है कि शहरवासियों की बेहतरी के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाजार में हालात इतनी बिगड़ रही है कि लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो रहा है, वहीं आने वाले दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी। ऐसे में जगदीश भाटिया ने मांग की है कि त्यौहारों पर बढ़ती भीड़ के मद्देनजर साथ लगते स्कूलों में अवकाश के बाद कुछ दिनों के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की जाए, ताकि पार्किंग के अभाव में लोगों को सडक़ों पर बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते परेशानी का सामना न करना पड़े।

इसके अलावा जगदीश भाटिया ने कहा कि मार्कीट में जगह-जगह रेहड़ी-पटरी वाले खड़े हैं। जिसके कारण न केवल सडक़ संकीर्ण हो गई है बल्कि लोग जब खरीददारी के लिए बीच में ही इन रेहड़ी-पटरी पर खड़े होते हैं तो जाम का सबब भी ये रेहड़ी-पटरियां बनती हैं क्योंकि कई रेहडिय़ां सडक़ के बीचोंबीच खड़ी कर जाती हैं। जिसके कारण लोगों का आवागमन बाधित होता है। उन्होंने कहा कि इन रेहडिय़ों को कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से दशहरा मैदान में शिफ्ट किया जा सकता है तथा नगर निगम चाहे तो कोई न्यूनतम शुल्क इनसे वसूल सकता है।

इससे जहां खरीददारी करने आए लोगों को परेशानी नहीं होगी वहीं यातायात भी सुगम होगा। जगदीश भाटिया ने कहा कि लोग बाजारों में अत्याधिक जाम व अव्यवस्था के कारण आने से कतराते हैं । ऐसे में यदि उन्हें अस्थाई पार्किंग मिलेगी तथा बाजार में सडक़ों से रेहड़ी-पटरी का अतिक्रमण हटेगा तो दुकानदारी बढ़ेगी क्योंकि ग्राहक बाजार में अधिक आएंगे।

Related posts

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी अजय नाइजीरियन नागरिकों को फर्जी आधार बनवा कर मुहैया करवा था -अरेस्ट।

Ajit Sinha

हरियाणा के डीजीपी पी.के अग्रवाल ने आज 17 इंस्पेक्टरों सहित 22 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

संगीत सिर्फ हमारे मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि साहस, एकाग्रता एवं करुणा जैसे गुणों का विकास भी करता है- बंडारू दत्तात्रेय

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x