Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद :18वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह शानदार व यादगार होगा :ब्रह्रप्रकाश गोयल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद द्वारा आयोजित 50 से अधिक जोड़ो का 18 वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह शानदार होगा जो लोगों के दिलों में हमेशा के लिए यादगार बनकर रह जाएगा। यह कहना है महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के अध्यक्ष ब्रह्रप्रकाश गोयल का जो पिछले 17 वर्षो में एक  हजार से अधिक  युवक -युवतियों के सामूहिक विवाह में विवाह करा कर परिणय सूत्र में बांध चुके हैं। गोयल का कहना है कि पिछले 17 वर्षो से सामूहिक विवाह के सफलतापूर्व आयोजन के वे स्वयं हकदार नहीं है ब्लकि उनकी टीम,दानदाता और शहर का हर वो व्यक्ति इसका असली हकदार है जो परिचय सम्मेलन से पहले ही अपना घर परिवार को भूलकर सिर्फ समाज के जोडऩे की सोच लेकर दिन रात इस पुण्य के काम में जुट जाता।
 गोयल का कहना है कि सामूहिक विवाह संपन्न कराकर उन्हें सुख की जो अनूभूति होती है उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल  है। उनका कहना है कि सेक्टर-16ए के दशहरा मैदान में आगामी 5 नवंबर को होने वाला सामूहिक विवाह समारोह पर 50 दूल्हे 50  घोडिय़ों पर सवार होकर अग्रसेन भवन सेक्टर-19 (अयोध्यापुरी),ओल्ड फरीदाबाद से दोपहर 2 बजे बैण्ड बाजे , डीजे,नागिन बैण्ड एवं सुन्दर -सुन्दर झांकियों के साथ फरीदाबाद शहर के मुख्य बाजार  से होते हुए दशहरा मैदान सेक्टर -16 ए (जनकपुरी) सांय 5 बजे पहुंचेगी। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सामूहिक  रूप से मंच पर वरमाला कार्यक्रम होगा एवं विद्ववान ब्राहणों द्वारा अलग -अलग वेदियों पर फेरे डलवाए जाएंगे। उनका कहना हैं कि इसके बाद सभी नवयुगलों को आपके सहयोग से घर-गृहस्थी के लिए  सामान उपहार स्वरूप भेंट करके विदाई दी जाएगी।
 उनका कहना हैं  कि इस सामूहिक  विवाह में इस बार 12 जोड़े ऐसे है जिनके पहले भी 1  या 2 बच्चे है अर्थात वो तलाकशुदा या विधवा है।
इसके अलावा एटा,भरतपुर,मुजफरनगर, हापुड़, बिहार से कुछ जोड़े आ रहे है जिनमें चांर्र्टड एकाऊटेंट,अनपढ़,अपाहिज शामिल है। उन्होनें कहा कि यह सामूहिक  विवाह समारोह अपने आप में एक विवाह समारोह होगा जिसकी गूंज पूरे एनसीआर,उत्तर प्रदेश,राजस्थान और हरियाणा में होगी। उन्होनें कहा कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में  फरीदाबाद,उत्तर प्र,देश,राजस्थान,मध्य प्रदेश और दिल्ली के कई बड़े -बड़े नेताओं उद्योगपतियों को भी बुलाया गया है जो यहां आकर नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद देगें। उनका कहना हैं कि  कि आप सभी सज्जनों से अनुरोध है कि इस पुण्य के कार्य में  बढचढ़ कर दान का सहयोग दे,यह दान आप कपड़े साड़ी. खान पान और घर ग्रहस्थी की कोई भी जरूरत की चीज के रूप में दे सकते है। आप हमारे इन नम्बरों पर फोन करके यह दान दे सकते है। ब्रह्रप्रकाश गोयल प्रधान 9818856600,अनिल गुप्ता संरक्षक 9811127586,मनोहर सिंघल कोषाध्यक्ष 9910925352,तेजपाल गर्ग वरिष्ठ उपप्रधान 931120474. राकेश गर्ग उपप्रधान 9891718001। इस भव्य कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित है

Related posts

गुरुग्राम : डीएलएफ फेज 4 क्राइम ब्रांच ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर , चोरी की 6 वारदातों का खुलासा किया हैं, 3 दिन के रिमांड पर।

Ajit Sinha

हरियाणा: राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा फरवरी- 2021 के दौरान 8 जांचें दर्ज की गईं और 9 जांचें पूरी कर सरकार को रिपोर्ट भेजी गई।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने आज बाला टेक्सटाइल कंपनी में की छापेमारी, कई अनियमितताए पाई गई।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x