अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : 32 वें सूरजकुंड अंतराष्टीय क्राफ्ट मेले का आज हुआ आगाज, उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड व किगिस्तान के कलाकारों ने मेले के चौपाल पर किस तरीके से मचाया धमाल, देखिए इस वीडियो में, यह मेला कल 2 फरवरी से लेव किगिस्तान कर आगामी 18 फ़रवरी तक चलेगा। बताते हैं कि उत्तरप्रदेश के रग रग में हैं इतिहास, आपको सारा इतिहास सूरजकुंड के मेले में एक -साथ देखने को मिलेगा। आप किसी भी वजह से इस बार का मेला देखने से बिल्कुल चुकिए नहीं। क्यूंकि सूरजकुंड अतर्राष्टीय क्राफ्ट मेला आप सब के लिए सज चुका हैं।
इस मेले का उद्घाटन उत्तरप्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शुक्रवार को प्रात 11 बजे करेंगें इस समारोह की अध्यक्षा हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगें। इस अवसर हरियाणा के पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा, उत्तरप्रदेश के पर्यटन एंव महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, भारत में किरगिज राजदूत समारगुल, अदंकुलोबा, केंद्रीय सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक मूल चंद शर्मा, हरियाणा पर्यटन निगम के चैयरमेन जगदीश चोपड़ा व आदि प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। इस मेले में 29 देशों के शिल्पकार अपने शिल्प का प्रदर्शन करेंगें जो कि पिछले साल के मुकाबलें में इस बार के मेले का नजारा दर्शकों को बिल्कुल देखने को मिलेगा।