Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद :4 दिवसीय छठ पर्व पूर्वी उत्तरप्रदेश व बिहार प्रांत में रहने वाले करोड़ों लोगों की आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है,लखन सिंगला ।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला ने आज अनेक घाटों पर छठ पूजा करने वालों को पहुंचकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में कांग्रेस का समर्थक होने के कारण पूर्वांचल के लोगों की अनदेखी की जा रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार आने पर सभी का पहले सा ख्याल रखा जाएगा।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने छठ पूजा समिति द्वारा खेड़ी पुल पर आयोजित छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्ध्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय छठ पर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार प्रांत में रहने वाले करोड़ों लोगों की आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है।
जो फरीदाबाद में लाखों की संख्या में रहते हैं और फरीदाबाद की तरक्की में उनका भी बड़ा योगदान है। 36 घंटे का कठिन व्रत कर सूर्य देव को प्रसन्न कर भक्त अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं और समस्त जीवों में जीवन ऊर्जा प्रदान करने वाले सूर्यदेव उनकी मन्नतों को पूरा भी करते हैं। श्री सिंगला ने कहा कि कांग्रेस सरकार छठ पूजा के लिए विशिष्ट व्यवस्थाएं करवाती थीं लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय और अनदेखी कर रही है।
लेकिन जब अगले सरकार केंद्र एवं हरियाणा में कांग्रेस की सरकारें आएंगी तो वह यहां अधिक अच्छी व्यवस्थाएं करवाएंगे जिससे आस्थावान व्यक्तियों को बड़ी राहत महसूस होगी। उन्होंने पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा सेक्टर -29 पुल, बिहारी जन मंच द्वारा न्यू भारत कॉलोनी व अन्य जगहों पर आयोजित छठ कार्यक्रमों में भी सम्लित होकर पूर्वांचल समाज के लोगों के साथ छठ मनाई। इस अवसर पर कामेश्वर भारती, पप्पू साहू, भाई विजय यादव, धीरेंद्र पांडे, पप्पू गिरी, अर्जुन भारती, श्रवण झा, शिवानंद गिरी, लक्ष्मी साहनी, जटाऊ यादव, रंजन भारती, हरेंद्र ठाकुर, ललन गिरी, बृजकिशोर, देवेंद्र, आजाद गिरी, रणजीत भारती, विनोद भाटी, राकेश राजपूत, राजू, संजय, जनार्दन, दिलीप भारती, जावेद, मालती पाठक, सतीश गिरी, संजीव कुशवाहा, जितेंद्र शाह, ललित चौधरी, बद्री प्रसाद, राकेश राजपूत आदि मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद: पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने मानव रचना की एलुमनाई पुस्तक उत्कृष्ट – ‘आइकॉन्स ऑफ मानव रचना’ का किया विमोचन

Ajit Sinha

अरावली अवैध खनन और अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा डीसी फरीदाबाद सहित कई अधिकारियों को नोटिस

Ajit Sinha

मीडियाकर्मी का ताली और थाली बजाकर फूलों से किया स्वागत

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x