अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मेवला महाराजपुर मैट्रो स्टेशन आज करीब प्रात साढ़े 7 बजे चलती मेट्रो रेल के आगे आत्महत्या करने के उद्देश्य से एक बुजुर्ग कूद गया पर उस बुजुर्ग शख्स की मौत तो नहीं हुई पर उनका पैर जरूर कट गया । पुलिस की मानें तो घायल अवस्था में उस शख्स को बादशाह खान अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं जहां पर अभी उनका ईलाज चल रहा हैं। इस घटित घटना की जांच सेक्टर -31 थाना पुलिस कर रहीं हैं।
एसएचओ जय किशन का कहना हैं कि आज तक़रीबन प्रात आठ बजे पुलिस कंट्रोल से उन्हें सूचना मिली कि मेवला महाराज पुर मेट्रो स्टेशन पर एक बुजुर्ग आदमी चलती मेट्रो रेल के आगे आत्म हत्या करने की नियत से कूद गया। वह अपने टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए तो उन्होनें देखा कि एक बुजुर्ग सरदार हैं और वह जिन्दा हैं और उनका पैर कटा हुआ हैं। उनका कहना हैं कि घायल सरदार जी की उम्र तक़रीबन 75 साल हैं और उन्होनें उनसे बातचीत करने की कोशिश की तो सरदार जी बिल्कुल नहीं बोल पा रहे थे । उनका कहना हैं कि जिसकी जेब की तलाशी ली तो उसमें से उसका एक पासपोर्ट साइज का फोटो निकला और एक पर्ची पर नाम अजमेर सिंह लिखा हुआ था। उनका कहना हैं कि उन्होनें तुरंत एम्बुलेंस बुला कर उन्हें ईलाज हेतु बादशाह खान अस्पताल भर्ती करवा दिया हैं सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि घायल अजमेर सिंह कहां का रहने वाला हैं वह अभी उसका पता नहीं चल सका हैं।