अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:मॉल ऑफ़ फरीदाबाद की बेसमेंट में गत 5 जुलाई 2024 को एक शख्स को चाकू मारकर कातिलाना हमले को अंजाम देने के आरोपित ने आज तड़के अपराध शाखा, सेक्टर -65 के हवालात में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक आरोपित का नाम अमित निवासी गाजीपुर, फरीदाबाद है। इसके खिलाफ कोतवाली थाना में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है। आज पुलिस ने मृतक अमित के शव का पोस्टमार्टम जिले के नागरिक बादशाह खान अस्पताल में बोर्ड के द्वारा करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। अब इस प्रकरण की न्यायिक जांच चल रही है। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 7 जुलाई को मुकदमा में नामजद एक आरोपित अमित, निवासी गाजीपुर, फरीदाबाद अपने भाई सुमित के साथ पुलिस चौकी टाउन नम्बर- 2 में अपनी एम्एलआर के सम्बन्ध में आया था। अमित हत्या के प्रयास के मामले में आरोपित था जिसपर उससे पूछताछ शुरू की गई। मामले में पीड़ित फोर्टिस हस्पताल में भर्ती था जिसकी स्थिति नाजुक थी, इस मामले को गभीरता से देखते हुए अमित को पूछताछ के लिए उसके भाई सुमित के साथ अपराध शाखा सेक्टर 65 में ले गए जहाँ पर अमित से उसके भाई के सामने पूछताछ की गई, अमित के विरुद्ध साक्ष्य आने पर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अमित बार बार गुमराह कर रहा था। पूछताछ के दौरान अमित ने बताया कि वारदात में प्रयोग किया गया चाकू उसने भाखरी गाँव में फेंक दिया था जिसपर अनुसंधान अधिकारी ने चाकू बरामदगी के लिए अन्य मुलाजिमों की निगरानी में आरोपित को गाँव भाखरी में भेजा परन्तु गाँव भाखरी में कोई चाकू बरामद नहीं हुआ। पीड़ित हरीश नाजुक स्थिति में फोर्टिस हस्पताल में दाखिल था और थाना कोतवाली व् अस्पताल की दूरी लगभग 300 मीटर थी। कानून व्यवस्था स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आरोपित अमित को थाना कोतवाली में बंद न करवाकर उसे अपराध शाखा 65 की हवालात में बंद कराया गया जहाँ पर तीन अन्य आरोपित भी हवालात में बंद थे। हवालात पर ड्यूटी लगी हुई थी। सुबह समय करीब 6 बजे हवालात में देखा गया कि आरोपित अमित ने कम्बल का टुकड़ा काटकर हवालात के रोशनदान में बांधकर फांसी लगा ली है। जिस पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा उसे तुरंत नागरिक बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु होने का मामला पाया जाने पर न्यायिक जांच के तुरंत प्रभाव से सत्र न्यायाधीश फरीदाबाद को पत्राचार किया गया जिस पर सीजीएम संदीप यादव को न्यायिक जांच के लिए नियुक्त किया गया जिनके द्वारा धारा 196 BNSS के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। मृतक का बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले बारे राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments