अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने 18 महीने के मासूम बच्चे की हत्या के आरोपित को अरेस्ट किया है। अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम नरेश उर्फ बिन्नू निवासी गांव खेड़ी कला, सेक्टर- 56 फरीदाबाद है। और उसकी उम्र की मात्र 22 वर्ष है और वह नशा करने का आदि है। बीते 6 फरवरी- 2021 को थाना सेक्टर- 58, फरीदाबाद में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें आरोपित नरेश उर्फ विन्नू ने एक योजनाबद्ध तरीके से बच्चे की हत्या कर दी थी।
क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर- 58 , फरीदाबाद में शान मोहम्मद ने एक शिकायत दी थी जिसमें जिक्र किया गया था उसकी 18 महीने के मासूम लड़के की किसी शख्स ने पानी में डुबो-डुबों कर मारने के संबंध में थी जिसपर तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। गत 14 अगस्त 2021 को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली जिसपर कार्रवाई करते हुए आरोपित को फरीदाबाद से अरेस्ट कर लिया गया है। अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम नरेश उर्फ बिन्नू निवासी गांव खेड़ी कला, सेक्टर- 56, फरीदाबाद है, और उसकी उम्र की कुल 22 वर्ष है। आरोपित ने बताया कि वह नशे का आदी है और जीवन यापन करने के लिए उसके पास कोई रोजगार नहीं है वह बेरोजगार है। उसने बताया कि वह शान मोहम्मद का पड़ोसी है। आरोपित का किसी न किसी बात को लेकर पीड़ित परिवार से झगड़ा करता रहता था। वारदात से दो दिन पहले आरोपित ने मृतक बच्चे की 8 वर्षीय बहन से आरोपित ने 50 छीन लिए थे जिसकी वजह से आरोपित के साथ मृतक बच्चे के पिता शान मोहम्मद का झगड़ा हो गया था।
आरोपित इसी बात को लेकर शान मोहम्मद के साथ रंजिश रखने लगा और इसी रंजिश के चलते उसने बीते 5 अगस्त 2021 को शाम के वक्त शान मोहम्मद के लड़के को खेलते हुए अकेला पाया और मौका देखकर आरोपित उसे अपने फ्लैट पर ले गया। बाद में ऊपर छत पर ले जाकर पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया। आरोपित ने पानी की टंकी को तार से बांध दिया ताकि किसी को पता ना चले। काफी देर तक जब माता-पिता को अपना बच्चा दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी और काफी समय तक तलाश करने के पश्चात उन्होंने अपने बच्चे की लाश को उसी टंकी से बरामद कर लिया। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपित वहां से फरार हो गया पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपित जगह बदल बदल कर आने लगा। कड़ी मशक्कत करने के पश्चात पुलिस टीम ने आरोपित को तकनीकी सहायता व गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर अरेस्ट कर लिया। आरोपित के कब्जे से बच्चे के गले के बांधे धागे और ताबीज बरामद किए गए हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात पुलिस द्वारा आरोपित को अदालत में पेश कर नीमका जेल भेज दिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments