अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच-65 की टीम ने आज भाई की साली के साथ दुष्कर्म एंव भ्रूण हत्या के एक सनसनीखेज मामले में पिछले 16 सालों से वांछित अपराधी को अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम रफीक (33) है जो राजस्थान के डीग जिले के घगवाड़ी गांव का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर 2008 में सदर बल्लभगढ़ थाने में दुष्कर्म तथा भ्रूण हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपित ने अपने भाई की साली को झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई तो 7 महीने के भ्रूण को गिरवाने के लिए फतेहपुर बिलोच में स्थित महावीर हॉस्पिटल में आए थे
जहां पर पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक भ्रूण को गिराया जा चुका था। इस मामले में पीड़ित लड़की के बयान करवाए गए जिसके आधार पर सदर बल्लभगढ़ थाने में भ्रूण हत्या और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपित की तलाश की गई। आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदल कर रहने लगा। आरोपित को अदालत द्वारा अगस्त 2009 पुलिस पीओ घोषित किया गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित की धर पकड़ के लिए कई स्थानों पर रेड डाली और गुप्त सूत्रों तथा तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपित को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments