अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : रेलवे पुलिस बल ने आज प्रात 9 बजे आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस से करीब 263 किलों चांदी सहित तीन लोगों को पकडे हैं, पकडे गए चांदी कीमत तक़रीबन 75 लाख रूपए बताई गई हैं। इस के आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस को सौप दी गई हैं। जीआरपी पुलिस ने तीनों आरोपियों को छोड़ दिया हैं, ताकि वह लोग पकडे गए चांदी का बिल कल कोर्ट में पेश कर सकें ।
पुलिस की माने तो आज तीन लोगों को आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस से 263 किलों चांदी पकडे हैं,यह लोग आगरा से दिल्ली और दिल्ली से मुंबई ले जाया जा रहा था। जैसे वह लोग बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो वह लोग पुलिस के हथ्थे चढ़ गए। तीनों आरोपियों से जब पकडे गए चांदी का बिल दिखाने के लिए कहा तो वह लोग उसका बिल नहीं दिखा सके। फ़िलहाल राजकीय रेलवे पुलिस ने बरामद चांदी को 102 के तहत अपने कब्जे में लिया हैं।