
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सूरजकुंड अन्तराष्टीय हस्तशिल्प मेले में किर्गिस्तान के कलाकारों ने लोक गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत की जो मेले देखने आए दर्शकों के मन को दिल जीत लिया जो लोग इनके नृत्य को एक बार देख ले, वह दर्शक बार -बार इस मेले में देश- विदेश के कलाकारों के इस कुम्भ में अपने आप ही पहुंच जाते हैं। बतादें कि दो फरवरी से 18 फ़रवरी तक चलने वाली सूरजकुंड अंतर्राष्टीय हस्तशिल्प मेले में 27 – 28 देशों के शिल्पकार व कलाकारों आए हुए हैं जिसे कला -संस्कृति का संगम कहा जाता हैं इस मेले में उत्तरप्रदेश की कला- कृति, शिल्पकार व देव स्थलों को एक ही जगह पर आप स्वंय देख सकतें हैं।
https://youtu.be/UknOuUqLHew