
फरीदाबाद :आज राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के अध्यक्ष रणवीर शर्मा का फरीदाबाद के मेगपाई होटल में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान रणवीर शर्मा ने अपने जिला इकाई के साथ बैठक की, इस बैठक में फैसला लिया गया कि आगामी 23 दिसंबर को बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा,जिसमें मौजूदा सरकार की नाकामियों और बेरोजगारी के मुद्दों को उजागर किया जाएगा।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने जनता से जो वायदे किए थे उन में से एक भी वायदे सरकार ने पूरे नहीं किए हैं,यह आम जनता के साथ धोखा हैं, जिस का वह कड़े शब्दों में विरोध करते हैं। श्री शर्मा ने आज के आयोजित इस बैठक में अपनी टीम के साथ यह संकल्प लिया है कि अब मौजूदा सरकार ने जो जनता के साथ जो अत्यचार किए है,जनता से उनका हक को छीनने का काम किया है। लोक स्वराज पार्टी ने बीड़ा उठाया हैं कि वह जनता के हक को दिला कर रहेंगे। आज के faridabadइस बैठक में जिले के सभी पदादिकारीगण मौजूद थे जिनके नाम जगदीश सिन्हा,लखन शर्मा,धर्मवीर भड़ाना ,सहदेव जयहिंद,सुनील सरधाना ,लक्ष्मण शर्मा ,विनोद सिकरवार,ममता ,सुमन खरबंदा ,ललित चौधरी,राम सोलंकी ,विनोद शर्मा हैं।