अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : भारतीय जनता पार्टी की मासिक बैठक मिलन वाटिका में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, प. मूलचंद शर्मा सहित प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी, प्रदेश प्रभारी श्रीमती गार्गी कक्कड, चेयरमैन अजय गौड, जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, सोहनपाल छौकर ने शिरकत की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी ने भाजपा नेता राजन मुथरेजा को व्यवसायिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया।
राजन मुथरेजा ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी,गोपाल शर्मा , विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा सहित प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सोंपी गयी है उस जिम्मेवारी को वह पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निभायेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव कार्यकर्ताओं को जो मान सम्मान दिया है उसी की बदौलत आज पार्टी में लोग जुडने के लिए ललायित है। उन्होंने कहा कि वह इस पद पर रहकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचायेंगे एवं पार्टी को और बुलंदियों पर ले जाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर संदीप जोशी ने कहा कि राजन मुथरेजा पिछले 10 वर्षो से पार्टी के ईमानदार, कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपनी अहम भागीदारी निभाते रहे है इसी के चलते आज उन्हें इस जिम्मेवारी से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि राजन मुथरेजा अपनी जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निभायेंगे। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता जय दयाल चावला,अशोक मुथ्रेजा ,सनी भाटिया ,बलविंदर खत्री ,गगनदीप सिंह व उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने राजन मुथरेजा को बधाई दी।