अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -16 में अरावली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर -81 ,ग्रेटर फरीदाबाद ने आज सुबह साईकिल पर जा रही एक छात्रा को कुचला दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने स्कूल बस को अभी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी करवा ली हैं।
चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि आज सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास ओल्ड फरीदाबाद की तरफ से निकिता जो 11 वीं क्लास की छात्रा हैं वह अपनी साईकिल पर सवार होकर सेक्टर -16 स्थित के. एल. मेहता स्कूल की ओर जा रही थी कि रास्ते में अरावली इंटर नेशनल स्कूल ,सेक्टर -16, ग्रेटर फरीदाबाद की बस ने उसकी साईकिल में टक्कर मार दी जिससे वह निचे सड़क पर गिर और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उनका कहना हैं कि घायल अवस्था में उसे मेट्रो हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। इसके बाद उसे दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर अभी उसका ईलाज चल रहा हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि पीड़ित परिवार की तरफ से उनके पास कोई शिकायत अभी नहीं आई हैं, इस कारण से अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया हैं।
उनका कहना हैं कि स्कूल प्रशासन के लोग तुरंत ही हॉस्पिटल में पहुंच गए और घायल निकिता के ईलाज कराने में जुट गए। उनका कहना हैं कि अभी निकिता की हालत ठीक बताई जा रही हैं और जैसे ही उनके पास शिकायत आएगी वह उसी के हिसाब से कार्रवाई कर देंगे। मालूम हुआ हैं कि अभी स्कूल वाले ही उसका ईलाज अपने स्तर पर करवा रहे हैं। उनक कहना हैं कि इसके अलावा राष्टीय राजमार्ग पर आज प्रात साढ़े सात बजे ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के समीप एक अज्ञात शख्स को एक अज्ञात वाहन कुचल कर फरार हो गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई हैं पर उसके शव को बादशाह खान के शव गृह में रखवा दिया हैं।