अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को छोड़ने जा रही दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-19 की बस ने सेक्टर-28, 29 के तिराहे चौक पर मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। इस घटना में युवक बस के अगले टायर के नीचे आकर बुरी तरह से घायल हो गया। बस चालक एक कार रुकवा कर घायल युवक को सर्वोदय अस्पताल लेकर पहुंचा। उसे भर्ती कराकर वह फरार हो गया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, बस को कब्जे में ले ली है। मृतक की पहचान गांव मच्छगर निवासी रवि खटाना (35 साल) के रूप में हुई है।
संजीव के अनुसार रवि विजय भारत ट्रासंपोर्ट कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करते थे और अन्य दिनों की तरह सोमवार सुबह भी वे करीब 11 बजे मोटरसाइकिल पर घर से निकले। कंपनी के एजेंट से कलेक्शन के लिए वे सेक्टर-29 की तरफ जा रहे थे। सेक्टर-28,29 के तिराहे चौक पर बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। हादसे के दौरान बस में काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे। वे बुरी तरह घबरा गए और इस घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर-31 थाना प्रभारी जयकिशन तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल में फोन कर दूसरी बस मंगवाई और बच्चों को उसमें बिठाकर उनके घर तक छुड़वाया। जयकिशन ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि स्कूल बस में स्पीड गवर्नर लगा हुआ था या नहीं।