अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : फरीदाबाद के धौज गांव से एक नाबालिग लड़की का सेंट्रो कार में अपहरण किया और उसके साथ चलती सेंट्रो कार में गैंगरेप किया। इस धिनौनी वारदात को तीन लड़कों ने अंजाम दिया। इस संबंध में सेक्टर -55 थाना पुलिस ने तीनों आरोपी लड़को के खिलाफ अपहरण व गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया हैं और पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव धौज में बृस्पतिवार के दिन दोपहर के वक़्त करीब एक बजे16 वर्षीय एक लड़की अपने मां व मौसी के साथ खेत में कार्र्य कर रहीं थी इस दौरान एक सेंट्रों कार में तीन लड़कें आए और उस लड़की को जबरदस्ती अपने कार में डाल लिया और चलती कार में एक घंटे तक उसके साथ गैंग रेप किया। सेक्टर -55 थाने के एसएचओ अब्दुल सईद की माने तो इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि पकड़े गए आरोपियों के नाम शारुख, यूनिस व एक अन्य हैं और सभी की उम्र तक़रीबन 18 से 20 साल के बीच की हैं। विश्वसीनय सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पुलिस ने तीनोंआरोपियों को हिरासत में ले लिया हैं। वहीं एनआईटी थाने की महिला एसएचओ सुमित्रा की मानें तो अपहरण के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई के डर से आरोपियों ने उस लड़की को घटना के तक़रीबन एक घंटे के बाद वहीँ वापिस छोड़ गए। उनका कहना हैं कि लड़की का अपहरण तीनों लड़कों ने किया हैं पर लड़की के साथ एक लड़का ही दुष्कर्म किया हैं पर अपराध तीनों लड़कों ने किया हैं बतातें हैं कि तीनों आरोपी लड़कें गांवधौज के ही रहने वाले हैं।