अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से गांव में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का चौथा दिन की शुरुआत योग से हुई। योग एवं मलखंभ का निरंतर अभ्यास बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है। बच्चों ने भी विष्णु आसन पद्मासन धनुरासन आदि के द्वारा रस्सी मलखंब पर अपनी प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद से बी बी कथूरिया एवं दर्शन भाटिया ने बच्चों को फर्स्ट ग्रेड और होम नर्सिंग की ट्रेनिंग दी।
उन्होंने बच्चों को रक्त संचार, पल्स रेट, शरीर के प्रेशर पॉइंट व दुर्घटना हो जाने पर रिकवरी पोजीशन आदि के विषय में बताया। बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों की उन्होंने बेहद अच्छे ढंग से और प्रैक्टिकल तरीके से बताया गया। तत्पश्चात काव्य पाठ तथा गायन की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई, उसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। काव्य पाठ में प्रथम स्थान खुशबू, द्वितीय आरजू तथा तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया। वहीं गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपक, द्वितीय संजय तृतीय सोनिया एवं चतुर्थ पुरस्कार हेमंत व आशीष ने प्राप्त किया।
अंत में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने भीम बस्ती के लोगों को शिक्षा के विषय में जागरूक किया। बस्ती के छोटे-छोटे बच्चों को कॉपी और पेंसिल बांटी तथा शिक्षा के लिए जागरूक किया। कैंप का चौथा दिन बेहद जोश से भरा हुआ था। कैंप का सारा कार्य भार डॉ बलराम आर्य तथा डॉ निधि गर्ग ने संभाला।।