अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत हाथों में होने से भारत की सीमाएं, खजाना और नागरिक सुरक्षित हैं। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेशन हाल में आयोजित पेंशन व बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना लाभार्थी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य,श्रम,खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले तथा निर्वाचन मंत्री मूलचंद शर्मा,फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता और तिगांव विधायक राजेश नागर ने शिरकत की।कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा डॉ बी आर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभ वितरण कार्यक्रम का ऑनलाइन लाइव वीडियो के माध्यम से प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया।केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हु कहा कि आज हरियाणा में 3000 लाभार्थियों को डॉ अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत उनके मकानों की मरम्मत के लिए पैसा उनके खातों में आएगा। जब से देश की बागडोर मोदी जी के हाथो में आयी है तबसे मोदी जी ने देश के गरीबों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है और उन योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है। क्यों कि मोदी जी जानते है इस देश को मजबूत बनाना है तो बगैर गरीबों को मजबूत बनाए कभी देश मजबूत नहीं बन सकता। वह जानते हैं गरीबों की मुसीबत को मोदी की तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं तो यह सब गरीबों की दुआओं और आशीर्वाद है। मोदी जी ने जब पहली बार देश का प्रधानमंत्री बनने की शपथ ली थी तो उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों की सरकार है। आज देश के 80 करोड़ लोगों को अनाज मिल रहा है और अगले 5 साल तक भी मिलेगा ताकि मेरे देश का कोई भी गरीब भूखा नहीं सोना चाहिए। देश में 55 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की व्यवस्था पहली बार मोदी जी ने की है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments