![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2017/09/dlf-00-300x225.jpg)
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने नियामत हुसैन हत्याकांड की गुथ्थी बीते 50 दिनों के बाद सुलझा लेने का दावा किया हैं। इस मामले में मृतक के दोस्त रणजीत को कोयंबटूर, तमिलनाडु के एक कंपनी से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की मानें तो हत्या कारण दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध होना बताया गया हैं।
क्राइम ब्रांच प्रभारी अशोक कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मुजेसर थाने में मुकदमा न. 483, भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 के तहत बीते 16 जुलाई 2017 को दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता अजमत अली निवासी गाजीपुर ने कहा था कि उसका जीजा नियामत हुसैन निवासी जिला छपरा ,बिहार बीते 15 जुलाई को सुबह 8 बजे अपनी कंपनी हिन्द हाइड्रोलिक प्रेस सोहना, हार्डवेयर चौक पर डयूटी पर गया था जो वापिस लौट कर घर नहीं आया जिसकी लाश साढ़े 8 बजे सुबह दूसरे दिन मेहर स्टील के पार्क में मिली हैं और उसकी तेजधार हथियार से चोट लगने का कारण मौत हुई हैं।
उनका कहना हैं कि इस केस की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौपी थी। इस वारदात को जल्द से जल्द सुलझाने हेतु उन्होनें एक टीम गठित की जिसमें उप-निरीक्षक जमील अहमद, नरेंद्र शर्मा, सहायक उप -निरीक्षक अशोक कुमार, हवलदार आनंद व सिपाही सहदेव को शामिल किया गया। उनका कहना हैं कि उनकी टीम ने जैसे ही इस केस की जांच की शुरूआत की तो उनकी जांच की सुई मृतक नियामत हुसैन के दोस्त रंजीत पर जा कर अटक गई जोकि वारदात के बाद फरार हो गया था। उनका कहना हैं कि आज आरोपी रणजीत को कोयंबटूर, तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया हैं ,वहां पर आरोपी रणजीत एक धागे बनाने वाली एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। उनका कहना हैं कि पूछताछ के दौरान आरोपी रणजीत ने बताया कि नियामत हुसैन उसका दोस्त था और उसकी मेरी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इस कारण से उसकी तेजधार हथियार से एक साजिश के तहत हत्या कर दी और फरार हो गया ।
![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2017/09/dlf-0-300x225.jpg)