Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: न्यूज़18 के वरिष्ठ पत्रकार हरीश की माता जी और आजतक के पत्रकार सचिन गौड़ की दादी श्रीमति कांति गौड़ का निधन। 

फरीदाबाद; वरिष्ठ पत्रकार कौशल गौड़, न्यूज़18 के वरिष्ठ पत्रकार हरीश गौड़ की माता जी और आजतक के पत्रकार सचिन गौड़ की दादी श्रीमति कांति गौड़ का 1 अप्रैल प्रात 7 बजे अचानक निधन हो गया। वह 96 साल की थी। 31 मार्च सुबह वह जब नहाने के लिए गईं तभी बेहोश हो गईं. इसके बाद अगली सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। इस उम्र तक भी वह पूर्ण रूप से स्वस्थ थीं। लोगों द्वारा संवेदना जताने के लिए गौड़ परिवार ने सभी का धन्यवाद किया। परिवार का कहना है कि कोरोना वायरस जैसे जानलेवा वायरस से बचने के लिए सभी लोग सरकार के नियमों का पालन करें। दादी श्रीमति कांति गौड़ दादी अपने पीछे बेटा -बेटी  और पोते-पोतियों और नाती-नतनियों से हरे भरे परिवार को छोड़ गई हैं। 

Related posts

फरीदाबाद: चांदपुर अनाथालयों के मामले में जांच जारी, दो नहीं 3 अनाथालय चल रहे है, दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई: प्रीती

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व एनसीईआरटी की संयुक्त टीम ने मंगला बुक डिपो में की छापेमारी, 5600 नकली किताबें पकड़ी।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का शानदार झलक, देखें वीडियो में।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!