Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: भाजपा सरकार का तानाशाही : सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने गए आप नेता धर्मबीर भड़ाना को पुलिस ने रोका।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने जब मंगलवार को बड़खल विधान सभा क्षेत्र के गांव बडख़ल स्थित सरकारी स्कूल का दौरा करने गए तो उनको भारी पुलिस बल का सामना करना पड़ाऔरउनको स्कूल के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया। इस पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने भाजपा सरकार पर निरंकुश एवं अफसरशाही के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा के स्कूलों की दुर्दशा दिखाने का जो अभियान चलाया गया था, उससे भाजपा सरकार पूरी तरह घबरा गई है। तभी स्थानीय विधायक की शह पर भारी पुलिस प्रशासन आ धमका, ताकि स्कूलों की दुर्दशा न दिखा पाएं। भड़ानाने कहा कि हम यहां के स्थानीय निवासी हैं और हमारे बच्चे इन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते हैं, तो क्या अभिभावकों को इतना भी हक नहीं कि वो यह देख सकें कि जिस स्कूल में उनके बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनकी हालत कैसी है।
आप ने कहा कि उनके द्वारा चलाए गए अभियान से सरकार नंगीहो गई है, वो स्कूलों में बेहतरीन सुविधा देने की बजाय हमको रोकने पर अपना ध्यान लगा रही है।इस अवसर  पर स्थानीय लोगों ने आप नेता को बताया कि न तो यहां पर ठंड में बच्चों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था हैऔर न ही शुद्ध पीने के पानी की। पीने के पानी की टंकी एवं शौचालय जर्जर अवस्था में हैं। स्कूल के कमरों की हालात दयनीय है, जिनमें जोखिम  लेकर बच्चे शिक्षा ग्रहण करतेहैं। इसलिए स्कूल की प्रिंसीपल नहीं चाहती की उनके स्कूल की दयनीय हालत सुर्खियों में आए और उन्होंने भारी पुलिस बल बुला लिया।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बरसात के समय में स्कूल में घुटनों तक पानी भर जाता है और स्कूल में अंदर जाने तक का रास्ता नहीं रहता, जिसके चलते बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है। ऐसे हालातों में आप किस तरह बच्चों को शिक्षित कर पाएंगे।आप नेता धर्मबीर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को न्यौता दिया कि वो दिल्ली के स्कूलों का दौरा करके देखें उनको कोई नहीं रोकेगा। जमीन-आसमान का फर्क आप स्वयं ही महसूस कर लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में आती है तो दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में लोगों को बिजली हाफ और पानी माफ दिया जाएगा।शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और आमजन एवं गरीबों की पूरी सुनवाई होगी। इस अवसर पर उनके साथ युवा नेता सागर दुआ, उपाध्यक्ष राजूद्दीन, मंडल अध्यक्ष नईमुद्दीन, मनोज, शमशाद, युवा नेता प्रवीण पंडित, फजर खां, पूरणलाल, सतपाल, अनीस खान, तैयब, मंडल अध्यक्ष चमन मलिक, प्रवक्ता समीपक चित्रा आदि लोग मौजूदथे।

PropellerAds

Related posts

उम्मीदवार को आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी करनी होगी सार्वजनिक – मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल

Ajit Sinha

फरीदाबाद : केंद्रीय राज्यमंत्री को बड़ा भाई व कैबिनेट मंत्री को छोटा भाई बताने वालें भाजपा नेता अशोक गोयल के खिलाफ आर्म एक्ट और मारपीट का मुकदमा दर्ज।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:हरियाणा प्रदेश में आज सबसे ज्यादा दुःखी कोई वर्ग है तो वो छात्र वर्ग है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार,इनसो।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x