अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला प्रशासन ने आज सुबह 10 बजे के करीब 12 / 2 सेक्टर -37 में बने पांच में से चार इमारतों में तीन पोकलेन व तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से जबरदस्त तोड़ फोड़ की कार्यवाही की। जबकि पांचवीं ईमारत में तोड़फोड़ के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। इस तोड़फोड़ के दौरान एक बिल्डिंग को गिराते हुए उसका एक हिस्सा उसी मशीन के ऊपर गिर गया उसका चालक तो बाल बाल बच गया पर पोकलेन मशीन ख़राब हो गई,जिस जमीन पर आज अवैध निर्माणों को तोडा गया हैं उन जमीनों की कुल कीमत तक़रीबन 320 करोड़ रूपए हैं।
एसडीएम रीगन कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि 12 / 2 सेक्टर -37 जोकि नेशनल हाइवे -2 से बिल्कुल सट्टा हैं जिसमें इंडस्ट्रीज की तक़रीबन साढ़े 4 एकड़ जमीन हैं उसमें से काफी जमीनों को खरीद कर बिल्डरों ने अवैध रूप से पांच बिल्डिंगें तैयार की थी जिसमें दो बिल्डिंगें चार मंजिला था और दो बिल्डिंगों में शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाई गई थी जबकि एक बिल्डिंग में टैंट हाउस चल रहा था। उनका कहना हैं कि इन बिल्डिंगों में काफी दुकानें तैयार की गई थी, बताया गया हैं दो इमारतों के निचले हिस्सों में दुकानें बनाई गईं थी और उसके ऊपर के हिस्सों में छोटे -छोटे फ्लेट बनाई गई थी जिसे आज जिला प्रशासन ने 3 पोकलेन व 3 जेसीबी मशीनों की सहायता से धवस्त कर दिया । सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि यहां पर जो बड़े -बड़े एससीओ बने हुए हैं उस पर अदालत का स्टे हैं जिसे जल्द ही निरस्त करवा दिया जाएगा के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।
वहीँ लोगों का कहना हैं कि एक पूर्व मंत्री के बेटे ने इस इंडस्ट्रीज की जमीनों पर अवैध रूप से छोटी -छोटी प्लॉटिंग की, उस वक़्त जिला प्रशासन कहा सोया हुआ जब जमीनों को खरीद कर निर्माण शुरू किया तो उस वक़्त जिला प्रशासन ने चल रहे अवैध निर्माणों को क्यों नहीं रोका, उनका कहना हैं कि 60000 से लेकर 80000 रूपए प्रति गज के हिसाब यहां की जमीनों को बेचा गया हैं और यहां पर तक़रीबन 4 एकड़ जमीन हैं। जिसमें कूल 20000 गज जमीनें हैं इन जमीनों कुल कीमत 80000 रूपए के हिसाब से करीब 320 करोड़ रूपए में बेचा गया हैं।
लोगों का कहना हैं कि यहां पर जमीनों का कुछ हिस्साअभी भी बचा हुआ हैं,जो अभी बिका नहीं हैं और यह जमीन जिस शख्स ने बिल्डरों को बेचा हैं वह भी जमीन कब्जे की हैं। बताया गया हैं कि इन जमीनों की रजिस्ट्री किसी के पास नहीं हैं सिर्फ गलत तरीके से जीपीए किया हुआ हैं और इसी के आधार पर वहां पे अवैध रूप से बने एससीओ में बिजली की मीटर लगाईं गई हैं । यहां यह निर्माण पिछले एक से ढेड़ सालों से कानून के आँखों में धूल छोंक कर धड़ल्लें किया जा रहा था। इस तोड़फोड़ के दौरान ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सतबीर मान,बल्लभगढ़ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन ,एनआईटी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अमनदीप सिंह,एसडीएम रीगन कुमार, डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ,डीसीपी भूपेंद्र सिंह, नगर निगम के चीफ इंजिनियर डी. आर. भास्कर, सतीश पराशर, एसीपी आत्मा राम, जय प्रकाश, सराय थाने के एसएचओ अनिल कुमार, सेक्टर -31 थाने के एसएचओ जय किशन, सेंट्रल थाने के एसएचओ राजदीप मोर, महिला थाने के एसएचओ सुशीला ,बिजली बोर्ड के कार्यकारी अभियंता श्यामबीर सैनी, ओल्ड नगर निगम के एसडीओ चौधरी जीतराम, ओ पी मोर, वीरेंद्र सिंह पाहिल के अलावा आदि कर्मचारीगण मौजूद थे। ,