फरीदाबाद:जिला प्रशासन की लापरवाही और आज हुई मूसलाधार बारिश ने आमजनों को मुश्किलों में डाल दिया, वीडियो देखें।
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज लगभग दो घंटे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने और जिला प्रशासन की लापरवाही ने आमजनों की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ा दी है। लगातार दो घंटे तक हुई बारिश की वजह से कई स्थानों जलभराव की स्थिति देखने को मिला, जिसके कारण गाड़ियों की रफ़्तार पर एकदम से ब्रेक सी लग गई है। और गाड़ियों की रफ्तार बिल्कुल धीमी हो गई। जब बारिश हो रही थी, से बचने लिए काफी लोग बइपास रोड पर बनी दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेस वे पुल के नीचे शरण लिए हुए दिखाई दिए।
जब बारिश खत्म हुई तो बाईपास से सेक्टर -8, सेक्टर-14 लेवर चौक,सेक्टर -15, 16 की ओर जाने वाली सड़कों पर जलभराव की स्थिति दिखाई दिए,और इन सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई। इसके बाद सेक्टर -18 की ओर से सेक्टर -17 की तरफ जाने वाली सेमेंटेट सड़कों के बीचों गड्ढे खोदे हुए हैं, में एक स्विफ्ट गाडी का अगला, पिछला पहिया एक दम से फंस गया,
जिसने कार सवार और इनके मददगारों को पसीने छुड़ा दिए पर फंसी कार का एक भी पहिया बाहर नहीं निकल पाया,लोगों ने पहिए के नीचे इट-पत्थर डाले फिर भी कार का पहिया नहीं निकला , इसके बाद बल्ली से फंसे हुए पहिए को ऊपर उठाने की नाकाम कोशिश की गई। इसके बाद हुई बारिश के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई, आप बड़खल फ्लाई ओवर के ऊपर गाड़ियां भरी हुई दिखाई दे रही, इसके चारों तरफ यही हाल था गाड़ियों का, इन हालतों में समझा जा सकता है जो लोग गाड़ियों में बैठे होंगें , उनका क्या हुआ होगा।