अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजिलेंस ने आज गांव नेकपुर में लगभग 12 एकड़ जमीनों पर दो कालोनियों को विकसित किए जा रहे थे। इन अवैध कालोनियों में 10 रिहायशी मकानें ,एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय, 50 डीपीसी व बाउंड्रीवाल बने हुए थे। जिसे आज डीटीपी इन्फॉमेंट नरेश कुमार की टीम ने एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से तोड़ दिया। इस कार्रवाई के दौरान वह स्वंय ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में मौजूद थे।