अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएस (RWA’s) ग्रेटर फरीदाबाद की कार्यकारिणी की पहली बैठक एससीओ 16, एम्स्टर्डम स्ट्रीट, वर्ल्ड स्ट्रीट सेक्टर- 81 में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएस ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ ने की व संचालन महासचिव हरेंद्र सिंह कीना ने किया। बैठक की शुरुआत निर्मल कुलश्रेष्ठ ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन से किया कि ग्रेटर फरीदाबाद में रेजिडेंशियल सोसाइटीज में लगभग एक लाख से ज्यादा लोग निवास कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा सरकार व फरीदाबाद प्रशासन की ओर से यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है इसलिए हम सभी ग्रेफ कंफेडरेशन के कार्यकारिणी के सदस्यों को फरीदाबाद प्रशासन से इन मूलभूत सुविधाओं के विषय में बात करके उनको ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों को मुहैया करवानी होंगी ।
बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुऐ:-
अशोक परमार , नीरज सिंह तालान, सतीश भटनागर, अवनींद्र तिवारी, दीपा सक्सेना सेक्टर 85, अंशुमान कौशिक, दीपक शर्मा, अनुभव कुमार, अमित कुमार गुप्ता, शेरी सक्सेना, अमित दीक्षित, अनिरुद्ध शर्मा , प्रमोद मनोचा, निशांत रस्तोगी।
आए हुए सदस्यों ने भी अपने अपने एरिया की समस्याओं की जानकारी भी सभा के पटल पर रखे और उन सभी समस्याओं पर सिलसिले वार विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया व सदस्यों को जिम्मेदारी सौपीं गई:-
1.इलेक्ट्रिसिटी व OC कमेटी:- अवनींद्र तिवारी व विजय दीक्षित
2.सीवरेज व स्टॉर्म वाटर कमेटी :- अनिरुद्ध शर्मा, दीपा सक्सेना, नीरज सिंह तालान
3.सड़क व स्ट्रीट लाइट :- अमित गुप्ता, शेरी सक्सेना, निशांत रस्तोगी व अंशुमान कौशिक
4.पुलिस, सिक्योरिटी, MCF :- निर्मल कुलश्रेष्ठ, प्रमोद मनोचा
5. MCF related issues : निर्मल कुलश्रेष्ठ, प्रमोद मनोचा, दीपा सक्सेना,
6. बिल्डर्स रिलेटेड कमेटी:- सतीश भटनागर, दीपा सक्सेना, शेरी सक्सेना व प्रमोद मनोचा
7. ट्रांसपोर्ट कमेटी:- निर्मल कुलश्रेष्ठ, निशांत रस्तोगी, अंशुमान कौशिक
अंत में कंफेडरेशन के महासचिव हरेंद्र कीना ने सभी आए हुए सदस्यों का धन्यवाद करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments