अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फ़रीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष पंकज सिंगला के नेतृत्व में एन.आई.टी विधानसभा के नंगला मण्डल,तिगांव विधानसभा के सेहतपुर मण्डल और बल्लबगढ़ विधानसभा के बल्लबगढ़ मण्डल में युवा मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में नंगला,सेहतपुर व बल्लबगढ़ मंडल के युवा मोर्चा के मंडल कार्यसमिति की घोषणा मण्डल अध्यक्षों की अध्यक्षता में की गई। नंगला मण्डल अध्यक्ष आदेश यादव ने अपने मण्डल की टीम का विस्तार करते हुए कार्तिक यादव,चेतन शर्मा को मण्डल महामंत्री,अमन वेदपाल,बृजेश प्रजापति,अमन राजपूत,रोहताश ठाकुर,विशाल ठाकुर को मण्डल उपाध्यक्ष,रमेश शर्मा,विक्रांत,रणजीत,नरेश नागर,अजीत को मण्डल सचिव,चन्दन सिंह को कोषाध्यक्ष,संजय गुप्ता को मिडिया प्रभारी व प्रवीण भारद्वाज ,दीपक गोला और दीपक वर्मा को कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया ।
सेहतपुर मण्डल अध्यक्ष अनुज शर्मा ने गोविन्द,अमित त्यागी को महामंत्री,मनोज,आशीष,जयंत कपासिया,लक्ष्मीकांत तिवारी,सुरेन्द्र राजभर,पूरण परिहार को उपाध्यक्ष,अजय,दीपक,मुकेश तोमर,कपिल,अजय,राहुल कुमार को सचिव,धर्मेन्द्र माथुर को मिडिया प्रभारी,शिवम अग्रवाल को सह मिडिया प्रभारी ,दीपक कुमार को सोशल मिडिया प्रभारी और मुकेश हिनावरे को सह सोशल मिडिया प्रभारी,अंशुल को कोषाध्यक्ष और दिलीप,गौरव चौहान,विष्णु,पंकज देवरी,अलोक यादव को मण्डल कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया साथ ही बल्लबगढ़ मण्डल अध्यक्ष जगबीर शर्मा ने संदीप परमार व अर्जुन ठाकुर को महामंत्री,प्रदीप शर्मा,विक्रम सिंह,मोहित त्यागी,बीर सिंह नागर,जितेन्द्र शर्मा को उपाध्यक्ष,मनीष शर्मा,सचिन कुमार,अविनाश बाल्मीकि,अर्जुन माथुर ,मनोज कुमार को सचिव,नितिन वर्मा को मिडिया प्रभारी,उमेश गर्ग को सोशल मिडिया प्रभारी,दीपक राणा को सह सोशल मिडिया प्रभारी व गौरव को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और युवा मोर्चे के नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए संगठन की रीति नीति के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने कहा कि भाजयुमो मोर्चा के सभी ज़िला और मंडल के कार्यकर्ता संगठन विस्तार के काम में लगे हुए हैं । हमारा मोर्चा संगठन की नीव की भांति कार्य करता है और युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य कर रहा हैं। कोविड महामारी के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ता समाज व जनसेवा के काम में लगकर लोगों को मदद मुहैया करवाने का कार्य और टीकाकरण अभियान में भी हमारे कार्यकर्ता अपनी सहभागिता दे रहे हैं । युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस महामारी के दौरान ब्लड डोनेशन,प्लाज्मा डोनेशन का कार्य भी किया । उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कुछ मंडलों की कार्यकारिणी घोषित हो चुकी है और बकाया मंडलों की कार्यकारिणी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। मंडलों की कार्यकारिणी घोषित होने से संगठन विस्तार में तेज़ी आएगी और जनहितकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुँचाने में आसानी होगी । इस बैठक में भाजपा नंगला मण्डल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी,महामंत्री झम्मनलाल शर्मा, युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष पंकज सिंगला,जिला महामंत्री,सचिन ठाकुर,गोल्डी अरोड़ा,ज्ञानेंद्र भरद्वाज,कार्तिक वशिष्ठ व तीनों मंडलों की के कार्यकर्त्ता और मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments