अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:: क्राइम ब्रांच -30 की टीम ने आज गत 22 दिसंबर -2021 को सेक्टर -15 स्थित केनरा बैंक में एक महिला कैशियर से अवैध पिस्तौल की नोक पर 1 लाख 84 हजार रुपए लूटने के मामले में तीन लुटेरों को अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम योगेश उर्फ़ बिल्लू , सोनू व राहुल , निवासी पलवल हैं। इस सनसनीखेज वारदात को सुझाने पर क्राइम ब्रांच-30 की टीम को पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने 25000/- रूपए इनाम देने की घोषणा की हैं। पुलिस की माने तो इस वारदात की साजिश आरोपित योगेश उर्फ़ बल्लू ने रची थी और वारदात को अंजाम देने से पहले बैंक की रेकी की गई थी।
डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वारदात के पश्चात पुलिस थाना सेंट्रल में लूट की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस केस की आगे की क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल रॉय को सौपी थी। इंस्पेक्टर विमल रॉय न इस केस की जांच की लिए एक विशेष टीम गठित की। गठित टीम में सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ,हेड कांस्टेबल यशपाल ,संजय व सिपाही मनोज को शामिल किया गया हैं। इस टीम ने जांच के दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तथा आसपास के एरिया में पूछताछ करके आर्रोपितों के खिलाफ कुछ अहम सुराग एकत्रित किए। पुलिस टीम ने इस मामले में कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों व वैज्ञानिक पहलुओं के आधार पर कल शाम तीनों आरोपितों को पलवल से अर्रेस्ट किया। उनका कहना हैं कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस वारदात का मुख्य आरोपित योगेश वर्ष 2009 में फौज में भर्ती हुआ था और 5 साल बाद वर्ष- 2014 में फौज की नौकरी छोड़कर वहां से भाग आया था। वहां से आने के पश्चात उसने टाइल्स का बिजनेस शुरू कर दिया जिसमें उस को नुकसान हो गया तथा गलत संगत में पड़कर वह नशे व जुए का आदी हो गया। अय्याशी के चलते उसके पास पैसों की तंगी हो गई थी। पैसों की पूर्ति करने के लिए योगेश ने बैंक लूटने की योजना बनाई जिसमे उसने अपने पड़ोसी दुकानदार आरोपित राहुल तथा सोनू को भी शामिल कर लिया। लूट की इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपितों ने कई दिन पहले ही बैंक व उसके आसपास के एरिया की रेकी करनी शुरू कर दी थी। आरोपितों ने बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के लंच पर जाने व बैंक में भीड़ कम होने पर लूट की वारदात करने का प्लान बनाया और इसी प्लान के तहत वह गत 22 दिसंबर 2021 को दोपहर लगभग 1:00 बजे नकाब पहनकर बैंक में आए और पिस्टल की नोक पर बैंक से ₹184000 लूट कर ले गए। वारदात के पश्चात आरोपित मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। आरोपितों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा जिसमें उनसे लूटे गए लूट की रकम की बरामदगी की जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments