अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद ; दिल्ली से मथुरा की तरफ जा रही लोकल शटल में जुनैद नामक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को आज जीआरपी पुलिस ने अदालत में पेश किया। आरोपियों हत्या में प्रयोग किए गए हथियारों की बरामदगी तथा बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चारों आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर ले लिया है। पुलिस ने अदालत से आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाने की भी मांग की थी, लेकिन आरोपियों के मना किए जाने के बाद अदालत ने पुलिस को इसकी मंजूरी नहीं दी।
दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के न्यायिक परिसर का है, जहां जुनैद मर्डर मामले में जीआरपी कल गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को पेश करने आई है। डीएमआईसी अजय कुमार की अदालत में पेश किए गए आरोपियों का जीआरपी ने 2 दिन के पुलिस रिमांड मांगा तो पुलिस को इसकी मंजूरी मिल गई। जीआरपी ने अदालत से पीड़ितों के सामने आरोपियों की शिनाख्त करवाने की मांग की थी, लेकिन सभी आरोपियों ने इसका मना कर दिया। बता दें कि सुरत परेड के लिए आरोपियों की मंजूरी जरूरी होती है। रेलवे के डीएसपी महेंद्र सिंह वर्मा की माने तो हत्या में प्रयोग किए गए चाकू की रिकवरी, कपडे पर लगे खून के धब्बें बरामद करने और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया है। जल्द ही फरार आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे।वही आरोपियों के वकील, बचाव पक्ष की माने तो रामेश्वर, चंद्रप्रकाश, गौरव तथा प्रदीप की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित पक्ष के सामने टीआईपी कराने की बात कही थी, लेकिन आरोपियों की रजामंदी ना होने की वजह से अदालत ने इसकी मंजूरी नहीं दी। आरोपियों को अब दुबारा 1 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा| उधर , पीड़ित पक्ष के वकील निबरास अहमद की मानें शिनाख्त परेड की पुलिस ने मांग की थी, लेकिन आरोपियों ने इसके लिए मन कर दिया। पुलिस ने यह रिमांड शर्ट और चाक़ू बरामदगी के लिए लिया गया है।