अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: गत 31 अगस्त -1 सितंबर की रात को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में शामिल चौथे आरोपित को आज डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने अरेस्ट किया हैं। पकड़े गए आरोपित का नाम नितिन हैं , और ये मोदी नगर , उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं। इसके तीन साथियों को पुलिस पहले ही दबोच चुकी हैं , जिनके पैर में गोली लगने की वजह से दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा हैं। इन बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच सेंट्रल में तैनात हवलदार सुमित घायल हो गया था जिसका इलाज ग्रेटर फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम नितिन है जो यूपी के मोदीनगर का रहने वाला है। इससे पहले उपचाराधीन आरोपितों में मोंटी, दीपक तथा आकाश का नाम शामिल था जो तीनों आरोपित यूपी, मोदीनगर के रहने वाले हैं। आरोपित दीपक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इसके पश्चात उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और मामले में गहनता से पूछताछ करके अन्य आरोपितों की धरपकड़ की जाएगी। आरोपितों के खिलाफ बीपीटीपी थाने में अवैध हथियार, सरकारी कर्मचारियों पर कातिलाना हमला, इत्यादि संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गत 31/1 की रात लगभग 9:30 बजे क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम सेक्टर -78 बीपीटीपी एरिया में सरकारी गाड़ी से गश्त कर रही थी। क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम में एचसी सुमित, परवेश, हरिचंद, सुभाष व सिपाही उमेश शामिल थे। क्राइम ब्रांच की टीम जब सुनसान एरिया में पहुंची तो वहां पर सड़क किनारे एक इको गाड़ी खड़ी हुई थी जिसमें तीन व्यक्ति गाड़ी के बाहर खड़े थे और 2-3 व्यक्ति गाड़ी के अंदर बैठे हुए थे। क्राइम टीम जब उनके पास पहुंची और वहां खड़े रहने का कारण पूछा, इन्हें जैसे ही पता लगा कि पुलिस है, तो आरोपितों ने तुरन्त पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया। आरोपियों की फायरिंग से हवलदार सुमित को पेट में गोली लगी थी जो एकॉर्ड अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस टीम ने अपने बचाव में हवाई फायर करते हुए आरोपितों को हथियार डालकर सरेंडर करने को कहा परंतु आरोपित पुलिस पर मल्टीपल फायर करते रहे। पुलिस द्वारा जवाबी क्रॉस फायरिंग से आरोपितों के पैर में गोली लगने पर घायल 3 आरोपितों को अस्पताल नागरिक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जिन्हें बाद ने ट्रामा सेंटर दिल्ली रेफर किया गया था। आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग 2 देशी कट्टे, 1 पिस्टल व 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए चौथे आरोपित नितिन को केएमपी मौजपुर एरिया से गिरफ्तार कर लिया। मौके से फरार अन्य आरोपितों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की 5 टीम लगाई गई है। आरोपियों के की तलाश में रेड की जा रही है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments